फोकस भारत। ओडिशा के बोलनगीर जिले में शादी की खुशी में अचानक मातम छा गया। दरअसल रिसेप्शन समारोह में किसी ने गिफ्ट पैक में विस्फोटक भेज दिया। पैक खोलते ही भीषण धमाका हुआ, जिसमें दूल्हा, उसकी दादी और एक अन्य शख्स की मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि इस धमाके में दुल्हन गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस के मुताबिक दंपति का 5 दिन पहले ही विवाह हुआ था और उसके बाद आयोजित रिसेप्शन में किसी अज्ञात शख्स ने गिफ्ट पैक में उपहार स्वरूप बम दे दिया। गौरतलब है कि बीती 18 फरवरी को ही मृतक सौम्य शेखर की शादी रीमा साहू से हुई थी।