गंगानगर कमोडिटीज लिमिटेड को ‘किसान प्रगति अवॉर्ड’ से नवाजा

Facebooktwittergoogle_plusredditpinterestlinkedinmail

फोकस भारत/जयपुर। भारत के प्रतिष्ठित फाइनेंशियल सर्विसेज ग्रुप में शामिल गंगानगर कमोडिटीज लिमिटेड (Ganganagar Commodity Limited ) को एनसीडीएक्स की ओर से आयोजित किए गए समारोह में ‘‘किसान प्रगति अवॉर्ड’’ से सम्मानित किया गया। नई दिल्ली के होटल ताज में हुए भव्य कार्यक्रम में केन्द्रीय खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान एवं केन्द्रीय जल संसाधन राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने जीसीएल के डायरेक्टर विशाल बगडि़या एवं हनी शर्मा को ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया गया। एनसीडीएक्स ने भारत के वेस्ट जोन (राजस्थान एवं गुजरात) में एग्रीकल्चर कमोडिटी में आउटस्टैण्डिंग परफॉर्मेन्स के लिए जीसीएल को ‘‘किसान प्रगति अवॉर्ड’’ के लिए चुना है।

गंगानगर कमोडिटीज लिमिटेड के डायरेक्टर विशाल बगडि़या ने बताया कि जीसीएल पिछले 13 वर्षों से कमोडिटी एक्सचेंज के क्षेत्र में सक्रिय है। कंपनी कमोडिटी की ऑनलाइन एवं ऑफलाइन प्रोक्योरमेंट, हेजिंग और ट्रेडिंग के साथ ही इक्विटी, करंसी, इंश्योरेंस, म्यूचुअल फण्ड की ब्रोकिंग व इन्वेस्टमेंट्स की सेवाएं अपने ग्राहकों को दे रही हैं। जीसीएल एनसीडीएक्स के साथ ही एमसीएक्स, बीएसई और एनएसई की भी सदस्य सूची में सम्मिलित है। कंपनी से वेस्ट जोन (जिनमें गुजरात एवं राजस्थान के साथ ही महाराष्ट्र का कुछ क्षेत्र शामिल है) में 5000 से अधिक क्लाइन्ट्स जुड़े हैं।

गंगानगर कमोडिटीज लिमिटेड के डायरेक्टर हनी शर्मा ने बताया कि कंपनी आगामी 5 वर्षों में सम्पूर्ण भारत में फाइनेंषियल सर्विसेज प्रदान करने की योजना पर काम कर रही है। इनमें ग्राहकों को मेटल एवं एग्रीकल्चरल कमोडिटीज के साथ ही पोर्टफोलियो तैयार करने में सहायता प्रदान करना शामिल है, ताकि इन्वेस्टर अपनी लागत का उचित बाजार मूल्य प्राप्त कर लाभान्वित हो सके। हमारा मुख्य उद्देष्य अन्तराष्ट्रीय मापदण्डों के अनुरूप स्थानीय बाजार में वित्तीय सेवाएं उपलब्ध कराना है, जिनमें क्लाइंट्स को उनकी ट्रेडिंग की जरूरतों के हिसाब से कस्टमाइज्ड और मल्टीपल ब्रोकिंग सेवाएं प्राप्त हो सके।