अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन

Facebooktwittergoogle_plusredditpinterestlinkedinmail

फोकस भारत। राजस्थान के जोधपुर जिले के ओसियाँ- उपखण्ड क्षेत्र के पण्डित जी की ढाणी में गत बीस दिनों से चल रही अघोषित बिजली कटौती से आक्रोशित किसानों ने शनिवार को 220 केवी बिजलीघर बैठवासिया के सामने प्रदर्शन किया। सोशियल वर्कर हनुमानसिंह भाकर,सरपंच पपूराम जाखङ,कॉपरेटिव अध्यक्ष करणाराम भींचर,किसान नेता गोविन्दसिंह उदावत,गोपाराम जाजङा व मोहनराम भाम्भू के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में सैंकङों किसानों ने डिस्कॉम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पूरी बिजली की मांग की। किसानों ने राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम जयपुर तथा मुख्य अभियंता टी एंड सी जोधपुर के नाम के ज्ञापन 220 केवी के सहायक अभियंता अशोक मीणा व कनिष्ठ अभियंता गुलाबसिंह को सोंपा।ज्ञापन में बताया कि इन दिनों खेतों में पकने पर आई खरीफ की फसलें बिजली कटौती से चौपट हो रही है तथा रबी की बुवाई प्रभावित हो रही है।ज्ञापन में बताया कि अगर दो दिन में बिजली की सप्लाई सुचारू नहीं हुई एक रणनीति के तहत किसान बङा आंदोलन करेंगे।मुख्य गेट पर आकर ज्ञापन लेते हुए अधिकारियों ने शीघ्र ही सप्लाई में सुधार का आश्वासन दिया।इस अवसर पर गंगाराम भींचर,तिलोक बीरङा,बाबुराम डेम्बा,मोटाराम माचरा,नेनसिंह उदावत,भंवर सींवर सहित अनेक प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-अमेश बैरड़, ओसियां(जोधपुर)

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.