फोकस भारत। नींदड़ बचाओ युवा किसान संघर्ष समिति के आह्वान पर गांधी जयन्ती के अवसर पर सोमवार को महात्मा गाँधी के दिखाये रास्ते पर जेडीए द्वारा किये जा रहे अन्याय के खिलाफ नींदड़ गाँव के किसान और कालोनीवासीयों ने डॉ नगेन्द्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में जमीन समाधि सत्याग्रह शुरू किया। शेखावत ने कहा कि यह जमीन समाधि सत्याग्रह नींदड़ की जमीन अवाप्ति निरस्त होने तक जारी रहेगा। इस अवसर राजावास व्यापार मंडल के मनीष गुलिया, प्रेस सचिव हरिशंकर शर्मा, चंदा देवी शर्मा, संजय परसवाल, नरेंद्र बोहरा, छोटा कुमावत, रूड़ी देवी, महेंद्र चौधरी, बोदूराम बोहरा, मंगली शर्मा, पूरण सिंह, मालचंद बोहरा, अमरसिंह, सीताराम बोहरा सहित सैकड़ों किसानों व ग्रामीण मौजूद थे।


दरअसल जयपुर-चौमू राजमार्ग पर स्थित नींदड़ गांव की सीमा से लगी 1350 बीघा भूमि को भाजपा सरकार ने जयपुर विकास प्राधिकरण के जरिए अवाप्त करने की कार्रवाई चालू की। जिसका विरोध किसान पिछले 17 दिनों से कर रहे है। इस दौरान सैकड़ों ग्रामीणों ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए आखरी दम तक किसानों की भूमि को जेडीए को अवाप्त नहीं करने देंगे। नगेंद्र सिंह शेखावत ने किसानों व ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार कोढ़ियों के भाव भूमि को हथियाकर महंगे भावों में पूंजीपतियों को देना चाहती है। जिससे यहां के लोग भूमि हीन होने के साथ बेरोजगार हो जाएंगे और ना ही इनके पास आशियाने रह पाएंगे। इसलिए किसान सरकार को किसी भी हालात में भूमि अवाप्त नहीं करने देंगे।
यहां क्लिक करके देखिए वीडियो…