फोकस भारत। गुजरात के दलित नेता और वडगाम से विधायक जिग्नेश मेवाणी को राजस्थान के नागौर जिले में एक सार्वजनिक सभा में शामिल होने से रोका गया है। दरअसल मेवाणी को नागौर में आयोजित एक सभा में हिस्सा लेना था, लेकिन उन्हें जयपुर एयरपोर्ट पर ही रोक दिया गया। नागौर के मेड़तारोड रवाना होने से पहले जिग्नेश को पुलिस ने एयरपोर्ट के बाहर रोक लिया और करीब साढ़े चार घंटे तक नजरबंद रखा। इस बीच कई बार जिग्नेश और उनके समर्थकों के बीच पुलिस अधिकारियों से बहस होती रही। आखिरकार, दोपहर को जिग्नेश को पाबंद कर एक नोटिस की तामील करवाई। तब पुलिस ने जिग्नेश को रवाना किया।
-नागौर जिले के मेड़तारोड में रविवार को राज्य स्तरीय डा. भीमराव अम्बेडकर जयंती समारोह में हिस्सा लेनेे के लिए जिग्नेश मेवाणी रविवार सुबह करीब 10 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे। जिग्नेश यहां से सड़क मार्ग से मेड़ता जाने वाले थे।
-इससे पहले ही कुचामन सिटी के उपाधीक्षक विद्याप्रकाश चौधरी के नेतृत्व में सादा वस्त्रों में पुलिस टीम नागौर से जयपुर एयरपोर्ट पहुंच गई। सीओ विद्याप्रकाश ने एयरपोर्ट से उतरते ही विधायक जिग्नेश को नागौर के कलेक्टर और एसपी के आदेश तामील करवाकर मेड़ता नहीं जाने के लिए पाबंद कर दिया। इसकी सूचना जयपुर कमिश्नरेट के अधिकारियों को भी दी।
– इसके बाद डीसीपी पूर्व कुंवर राष्ट्रदीप और जवाहर सर्किल थानाप्रभारी राजेश सोनी भी एयरपोर्ट के बाहर पहुंच गए। जहां जिग्नेश और उनके तीन-चार समर्थक इनोवा कार में मौजूद थे। तब पुलिस ने जिग्नेश को वहीं रोक लिया। उन्हें धारा 144 को देखते हुए आगे जाने से रोक दिया और नजरबंद रखा।
-बजाज नगर पुलिस ने मौके पर मौजूद गोपाल केशावत को गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी पूर्व कुंवर राष्ट्रदीप का कहना था कि केशावत के खिलाफ बजाज नगर थाने में दर्ज आपराधिक मुकदमे में कोर्ट से स्टैंडिंग वारंट जारी है। जिसमें गोपाल केशावत को गिरफ्तार किया है
-दोपहर करीब दो बजे ट्रांसपोर्ट नगर थानाप्रभारी नरेश मीणा मौके पर जयपुर कमिश्नरेट के अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर नितिनदीप बल्लगन के आदेश लेकर पहुंचे। इसमें जिग्नेश को 15 अप्रेल से 30 अप्रेल तक जयपुर में किसी भी तरह की सभा, रैली या भाषण नहीं करने के लिए पाबंद कर दिया गया। आदेशों की तामील करवाने के बाद दोपहर करीब ढ़ाई बजे पुलिस ने जिग्नेश को रवाना किया। इस बीच पुलिस की एक टीम को उनकी निगरानी में रवाना किया।
-रविवार को मेड़ता रोड में होने वाले अंबेडकर जयंती समारोह पर रोक लगाकर वहां धारा 144 लगा दी गई है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए मेड़ता रोड अब छावनी में बदल गया है।
-जिग्नेश के मुताबिक उन्हें नागौर में प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी गई, जयपुर के एसपी ने उन्हें एयरपोर्ट पर ही रोक लिया। जिग्नेश ने बताया कि कानून व्यवस्था का हवाला देकर प्रशासन ने उन्हें एयरपोर्ट पर रोके रखा और बाहर नहीं निकलने दिया गया। जिग्नेश मेवाणी ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि वे भारतीय संविधान और बाबा साहेब अंबेडकर पर बोलने के लिए नागौर जा रहे थे। जयपुर एयरपोर्ट पर उतरते ही कुछ पुलिसकर्मियों ने उनसे एक खत पर हस्ताक्षर कराया, जिसमें लिखा था कि राजस्थान के पूरे नागौर जिले में उनके प्रवेश पर प्रतिबंध है। जिग्नेश ने ट्वीट किया, ‘अब DCP कह रहे हैं, मुझे जयपुर में भी घूमने की इजाजत नहीं है। ये लोग मुझ पर अहमदाबाद वापस जाने का दबाव बना रहे हैं और साथ ही मुझे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की भी इजाजत नहीं दे रहे, ये चौंकाने वाली बात है।