फूलों की खुशबू से गुलजार….

Facebooktwittergoogle_plusredditpinterestlinkedinmail

IMG_4575 एक ऐसी जगह जहां महकती है गुलाबी शहर की गुलाबी खुशबू, और खिलता है गुलाब, जिन फूलों की परवरिश हमने अपनी मोहब्बत से की, जब वो खुशबू के काबिल हुए तो औरों के लिए महकने लगे,  कुछ ऐसा है जिंदगी का फलसफा, इस बार कैमरा जर्नी है  फिजाओं में महकती खुशबू की

IMG_4587 IMG_4585

जयपुर। आर्टिफिशल और ओरिजीनल फूलों का एक छोटा सा बगीचा। जहाँ आपको आपके पसंद के मुताबिक मिलता है सब कुछ। एक छोटे से फूल से लेकर फ्लावर बंच, फ्लावर हैंगिंग, अलग अलग किस्म के फूलों के गुलदस्ते,फ्लावर पॉट्स और भी बहुत कुछ।
शादी हो या पार्टी को रोशन करना हो फूलों की सजावट से। अपने प्यार को खुश करना हो एक छोटे से गुलाब से, या फिर  बेड रूम को बनाना हो फूलों की बगिया। अपने घर में लगाना हो अलग अलग किस्म के फ़्लावर हैंगिंग। तो बस आप चले आये जयपुर के राजापार्क स्थित डी फ्लोरा।।

IMG_4586 IMG_4597
बेशक सिर्फ एक ही छत के नीचे आपकी सारी परेशानी होगी दूर। 

IMG_4608
यहाँ के ओनर मोहित भाटिया बताते हैं की हम कस्टमर की चॉइस के हिसाब से तो बुके बनाते ही है साथ ही हम मौसम के अनुसार भी फूलों को सजाते है। लेकिन इन फूलो की देखभाल करना भी एक चैलेंज है, क्योंकि फूल बेहद नाजुक होते है जरा सी भी लापरवाही इन्हे मुर्झा देती है । फूल हर इंसान जिंदगी का अहम हिस्सा है , और इन्हे देखते ही चेहरे पर एक भीनी सी मुस्कान आ जाती है।

IMG_4583 IMG_4582