एक ऐसी जगह जहां महकती है गुलाबी शहर की गुलाबी खुशबू, और खिलता है गुलाब, जिन फूलों की परवरिश हमने अपनी मोहब्बत से की, जब वो खुशबू के काबिल हुए तो औरों के लिए महकने लगे, कुछ ऐसा है जिंदगी का फलसफा, इस बार कैमरा जर्नी है फिजाओं में महकती खुशबू की

जयपुर। आर्टिफिशल और ओरिजीनल फूलों का एक छोटा सा बगीचा। जहाँ आपको आपके पसंद के मुताबिक मिलता है सब कुछ। एक छोटे से फूल से लेकर फ्लावर बंच, फ्लावर हैंगिंग, अलग अलग किस्म के फूलों के गुलदस्ते,फ्लावर पॉट्स और भी बहुत कुछ।
शादी हो या पार्टी को रोशन करना हो फूलों की सजावट से। अपने प्यार को खुश करना हो एक छोटे से गुलाब से, या फिर बेड रूम को बनाना हो फूलों की बगिया। अपने घर में लगाना हो अलग अलग किस्म के फ़्लावर हैंगिंग। तो बस आप चले आये जयपुर के राजापार्क स्थित डी फ्लोरा।।

बेशक सिर्फ एक ही छत के नीचे आपकी सारी परेशानी होगी दूर।

यहाँ के ओनर मोहित भाटिया बताते हैं की हम कस्टमर की चॉइस के हिसाब से तो बुके बनाते ही है साथ ही हम मौसम के अनुसार भी फूलों को सजाते है। लेकिन इन फूलो की देखभाल करना भी एक चैलेंज है, क्योंकि फूल बेहद नाजुक होते है जरा सी भी लापरवाही इन्हे मुर्झा देती है । फूल हर इंसान जिंदगी का अहम हिस्सा है , और इन्हे देखते ही चेहरे पर एक भीनी सी मुस्कान आ जाती है।
