फोकस भारत। राजस्थान में पाली जिले के जैतारण इलाके में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प के बाद रविवार को माहौल शांत रहा। इसके बावजूद स्थिति को नियंत्रण में लेने के लिए सोमवार को भी कर्फ्यू लगा रहेगा। दिनभर दूध तथा सब्जी की सप्लाई नहीं होने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। शहर के मुख्य मार्ग बंद है। जिस कारण बसें समेत अन्य वाहन शहर में नहीं आ पा रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने उपद्रव फैलाने के मामले में 23 लोगों को हिरासत में लिया है।
दरअसल जैतारण में हनुमान जयंती के जुलूस के दौरान दो समुदायों में हिंसक झड़प हो जाने के बाद धारा 144 लगा दी गई थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हनुमान जयंती का जुलूस नयापुरा इलाके से गुजर रहा था। तभी दो समुदायों के बीच दुकान के बाहर नारेबाजी को लेकर बहस हो गई और फिर दोनों तरफ से पथराव होने लगा। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, कुछ लोगों ने आगजनी शुरू कर दी। वहां खड़ी बस और मोटरसाइकिल में आग लगा दी गई। पथराव में 12 लोगों को चोट आई हैं, जिसमें 3 पुलिसकर्मी भी घायल हैं।