यहां है देश का एकमात्र बृहस्पति धाम मंदिर, होती है मुरादें पूरी

Facebooktwittergoogle_plusredditpinterestlinkedinmail

फोकस भारत। देवगुरु बृहस्पति का एकमात्र मंदिर जयपुर के महारानी फार्म में स्थित है बृहस्पति धाम । जहां होती है सबकी मुरादें पूरी, नहीं रहती कोई आस अधूरी अधूरी। अत्यंत अद्भुत और विचित्र है बृहस्पति बृहस्पति मंदिर निर्माण की घटना।पंडित नरेंद्र शर्मा को देवगुरु बृहस्पति ने स्वप्न में बृहस्पति मंदिर निर्माण का आदेश दिया ,किंतु संसाधनों की कमी के चलते वे यह कार्य नहीं कर पाए पाए कर पाए पाए । देवगुरु ने पुन: स्वप्न में दर्शन देकर मंदिर निर्माण का आदेश दिया। पुनः प्राप्त हुए आदेश को शिरोधार्य करते हुए पंडित नरेंद्र शर्मा ने इस महान कार्य का बीड़ा उठाया ।


जयपुर के महारानी फार्म, दुर्गापुरा मे मात्र 45 दिन में बृहस्पति मंदिर का निर्माण कार्य संपन्न करवाया ।7 जुलाई 2009 स्वर्ण निर्मित देवगुरु बृहस्पति की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई ।यह संपूर्ण भारत में अपने आप में एकमात्र बृहस्पति मंदिर है । देवताओं के गुरु ज्ञान ,बुद्धि, विवेक, धन-संपत्ति सौभाग्य संतान विद्या वेद आदि के कारक है कारक वृहस्पति का मनुष्य के जीवन में सबसे ज्यादा महत्व है । यदि कुंडली में सारे ग्रह खराब खराब हो किंतु बृहस्पति शुभ हो तो हजार दोषों का निवारण संभव है ।उनकी उपासना को लेकर अक्सर लोग भ्रमित देखे जा सकते हैं ।

बृहस्पतिवार को कोई विष्णु की पूजा करते हैं कोई ब्रह्मा ,पर वास्तव में बृहस्पतिवार देवगुरु बृहस्पति का है जिनकी कृपा से जीवन के सब दुख दूर हो जाते हैं। देव गुरु की कृपा और कृपा और की कृपा और कृपा और महिमा को जन जन तक पहुंचाने के लिए पंडित नरेंद्र शर्मा ने यह बीड़ा उठाया। बृहस्पति परिवार की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर नीलमा शेखावत ने बताया कि यहा देश विदेश के भक्तों का तांता लगा रहता है भक्तों की सभी मनोकामनाएं यहां आकर सहज ही पूरी होती है। बृहस्पति दर्शन के लाभ का सौभाग्य प्राप्त करें ।  ॐ बृहस्पतये नमः