ट्रांसजेंडर की जिंदगी पर बनी है बॉबी कुमार की फिल्म ‘ब्रीड’

Facebooktwittergoogle_plusredditpinterestlinkedinmail

फोकस भारत। हमारे बीच आने वाली है और इस फिल्म का निर्माण भी कोई और नहीं बल्कि एक ट्रांसजेंडर बॉबी कुमार कर रही हैं। पिछले दिनों इस फिल्म का एक गाना रिकार्ड किया गया जिसे जावेद अली ने आवाज दिया है। एस.बी.एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही इस फिल्म के निर्माता -निर्देशक बॉबी कुमार बताती हैं कि ‘ब्रीड’ एक नपुंशक की कहानी है। एक नामर्द जिसे हिजड़ा कहकर समाज ताना देता रहता है। उसके निजी जीवन में क्या-क्या खालीपन रहता है, इसका किसी को एहसास नहीं होता। इन सारी चीजों को संजीदगी से इस फिल्म दर्शाया गया है।

वे कहती हैं कि अपने निजी जीवन में ये तथाकथिक छक्के कितने अच्छे, कितने बुरे होते हैं, इसका मार्मिक और मनोवैज्ञानिक चित्रण फिल्म में देखने को मिलेगा। भावुक होकर बॉबी कहती हैं कि आज भी जब होली-दीवाली जैसे त्यौहार देश में मनाए जाते हैं तब हमें अपने परिवार की याद आती है, हम परिवार के एक फोन का इंतजार करते हैं, लेकिन… शायद यह हमारी नसीब में नहीं है। इन सभी बातों को हमने अपने फिल्म में संजोया है। हर छोटी-बड़ी बातों को शामिल किया है। फिल्म में गाना मशहूर सिंगर ज़ावेद अली के स्वर में रिकॉड किया गया है। जिसका शिर्षक है ,”आज मैं नाचूंगी, आज मैं गाऊंगी” गाने की कोरियोग्राफर हैं हाविबा रहमान। इसके अलावा सुनिधि चौहान नें फिल्म में एक हरियाणवी आयटम सांग तथा रिचा शर्मा लोरी सांग गाया है। फिल्म के मुख्य किरदार में बॉबी कुमार, अजय सिवल, आकाश दास, गुंजन, प्रियंका, गौरव मिश्रा, विकास रूमान, प्रसाद, पुष्पा वर्मा और पुष्कर राज। संगीत अजय शंकर व आनंद मिश्र का है।


कड़ी मेहनत और लगन से बनाई पहचान
बॉबी कुमार हरियाणा के जिंद से है। जहां उन्होंने बचपन में रामलीला से अपने अभिनय की शुरुआत की । समाज में ट्रांसजेंडर होने की वजह से बॉबी को कई बार तिरस्कार सहन करना पडा ,लेकिन अफनी जज्बे और कड़ी मेहनत की बदौलत बॉलीवुड में आज अपनी अलग पहचान बनाई है। शुरु में बॉबी ने एक डांस अकेडमी भी खोली, जिसमें युवाओं को डांस सिखाया। साल 2004 में मुम्बई की ओर रुख किया। 1 साल तक मुम्बई में संघर्ष करने के बाद उन्हें मौका मिला। बॉबी के टैलेंट को पहचाना मशहूर कोरियोग्राफर हबीबा रहमान ने। और बॉबी को शबनम मौसी फिल्म में काम करने का मौका मिला। फिल्म रिलीज हुई तो बॉबी की भूमिका को सराहा गया। उसके बाद अग्निपथ- 2 में बॉबी ने काम किया। कई टीवी सीरियल और फिल्मों में बॉबी की एक्टिंग को पसंद किया गया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.