फोकस भारत। भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ सतीश पूनिया के 53 वे जन्मदिन पर बुधवार को 11 बजकर 11 मिनट 11 सेकण्ड पर प्रदेश के 250 स्थानों पर एक साथ 53 हजार पौधे लगाए गए । कार्यक्रम के तहत सतरह से अधिक प्रजाति के पौधे लगाए गए । दरअसल श्री कल्पतरु संस्थान व डॉ सतीश पूनिया फाउंडेसन के संयुक्त तत्वाधान में पौधे रोपकर संरक्षण का संकल्प लिया गया । लोकेश जोशी ने बताया की कार्यक्रम का मुख्य आयोजन स्थल ग्राम पंचायत मोड़ी, आमेर रहा, जहाँ पांच हजार लोगों ने डॉ पूनियां द्धारा शंख बजाकर संकेत देने पर पौधारोपण किया । संस्थान की और से गिनीज बुक में वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज़ कराने हेतु प्रस्ताव भी भेजा गया है । कार्यक्रम में कईं सांसद, विधायक, प्रसाशनिक अधिकारी, कार्यकर्ता और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे ।

