फोकस भारत। चुनाव आयोग ने आज कर्नाटक विधानसभा चुनाव की घोषणा की। लेकिन चुनाव आयोग से पहले ही बीजेपी के आईटी सेल चीफ अमित मालवीय ने इस बारे में ट्वीट कर डाला। मालवीय ने ट्वीट कर बताया कि कर्नाटक में 12 मई को वोटिंग होगी। जबकि दूसरी तरफ चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस चल ही रही थी।
EC yet to announce….how come the scoop??? https://t.co/kYRRqeWly1
— Nistula Hebbar (@nistula) March 27, 2018
दरअसल अमित मालवीय ने सुबह 11 बजकर 8 मिनट पर ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि कर्नाटक में 12 मई को वोटिंग होगी, जबकि मतगणना 18 मई को होगी। अमित ने जिस वक्त ये ट्वीट किया, उस वक्त दिल्ली में चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस चल रही थी। मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत चुनाव के बारे में बता ही रहे थे, उन्होंने न ही मतदान की तारीख बताई थी और न ही मतगणना की तारीख की घोषणा की थी, बावजूद इसके अमित मालवीय ने ट्वीट कर चुनाव तारीख की घोषणा कर डाली। प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिपोर्टर ने चुनाव आयुक्त से सवाल पूछ लिया की अभी तक आपने घोषणा नहीं की है, लेकिन बीजेपी के आईटी सेल के इंचार्ज ने चुनाव की तारीख बता दी है। इस पर चनाव आयुक्त ने कहा कि यह गंभीर मामला है और हम इसकी जांच करेंगे।
Leave a Reply