फोकस भारत। राजस्थान के कद्दावर वीजेपी नेता और अजमेर से सांसद सांवरलाल जाट का 62 साल की उम्र में दिल्ली के एम्स में निधन हो गया है। बुधवार सुबह करीब 06:15 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। 22 जुलाई को यहां अमित शाह की मीटिंग में उनकी हालत बिगड़ गई थी। इसके बाद उन्हें जयपुर के एसएमएस मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था। गौरतलब है कि अजमेर से भाजपा सांसद और राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष प्रो सांवर लाल जाट 22 जुलाई को सांसदों, विधायकों की बैठक के दौरान पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को सुझाव देने के बाद अपने स्थान पर बैठने के दौरान बेहोश होकर गिर गये थे। प्रो. सांवरलाल जाट राजस्थान के कद्दावर नेता रहे साथ ही जनमानस में उनकी गहरी पकड़ रही है। अजमेर जिले में उनकी भूमिका और छवि एक नायक की रही है। ऐसे में उनकी निधन की खबर सुनते ही अजमेर जिले में और पूरे राजस्थान में मायूसी छा गई है।
कौन हैं सांवरलाल जाट
सांवरलाल जाट अजमेर से लोकसभा सांसद थे। वे मोदी सरकार में जल संसाधन राज्य मंत्री भी रह चुके हैं। सांवरलाल का जन्म सन 1955 में राजस्थान के अजमेर जिले के गोपालपुरा नामक गांव में हुआ। वे राजस्थान के अजमेर जिले की भिनाई विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रह चुके हैं। 1993, 2003 और 2013 में वे राजस्थान सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। 2014 से अजमेर से लोकसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के सचिन पायलट को चुनाव हराया था। जाट वर्तमान में राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष भी थे।