फोकस भारत। एक ऐसा हादसा जिस पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ’27 लोगों के मारे जाने’ को लेकर दुख जता चुके हैं। दरअसल बिहार के मोतिहारी में हुए उस बस हादसे में किसी की मौत नहीं हुई है। ऐसा कहना है पूर्वी चंपारण के एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा का। वहीं बिहार के आपदा प्रबंधन मंत्री दिनेश चंद्र यादव ने भी मीडिया से कहा, ”हादसे में 27 लोगों के मरने की जो खबर आई थी, वो ग़लत थी।”
गुरुवार को बिहार के आपदा प्रबंधन मंत्री दिनेश चंद्र यादव अफवाह का शिकार बन गए। गुरुवार को बताया गया मतिहारी से दिल्ली आ रही बस दुर्घटनाग्रस्त होने से 27 यात्रियों की मौत हो गई। पर शुक्रवार को वही मंत्री जी कह रहे हैं कोई मौत नहीं हुई और बस में वैसे भी सिर्फ 13 सवारियां ही थीं मतलब सब कुछ बिना जांच पड़ताल के हो गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट करके मौत का दुख जता दिया, मुआवजे का ऐलान भी कर दिया। सोचिए सरकार कैसे चल रही है कि मुख्यमंत्री तक बिना पड़ताल किए ऐलान कर देते हैं, 24 घंटे बाद पता चला कि दुर्घटना तो हुई ही नहीं।
हालांकि इस हादसे में क्या वाकई किसी की जान गई है, इसका साफ-साफ तब पता चल पाएगा, जब फॉरेसिंक जांच की रिपोर्ट आएगी।