ट्रांसजेंडर ने जन्मदिन पर कायम की मिसाल, ऑर्गन और ब्लड डोनेशन कैंप लगा कर दिया मैसेज

Facebooktwittergoogle_plusredditpinterestlinkedinmail

फोकस भारत। ओडिशा राज्य के भुवनेश्वर में सोमवार 12 फरवरी को ट्रांसजेंडर मीरा परिदा ने अपने जन्मदिन के मौके पर ऑर्गन और ब्लड डोनेशन कैम्प आयोजित किया। दरअसल मीरा परिदा उड़ीसा थर्ड जेंडर वेलफेयर ट्रस्ट की चेयरपर्सन है । इस कैंप का आयोजन all odisha third gender welfare trust and SAKHA ने मिलकर किया। जिसमें 50 लोगो ने अंगदान के लिए रजिस्ट्रशन कराए। जिसमें किन्नर के अलावा दूसरे जेंडर के लोग भी शामिल थे। मीरा परिदा ने अपने जन्मदिन पर अंगदान और रक्तदान शिविर लगाकर समाज में मिसाल कायम की है।

मीरा परिदा और साधना मिश्रा डोनर के साथ

मीरा ने बताया कि मुझे खुशी हुई कि मैंने अपना जन्मदिन सबके साथ मनाया और हमारे छोटे से प्रयास से अगर किसी को नई जिंदगी मिले तो इससे बडा गिफ्ट क्या होगा। मेरे जन्मदिन पर ऑर्गन और ब्लड डोनेशन ही सबसे बेहतरीन तोहफा है । ये पल मेरे लिए यादगार है जिसे सभी डोनर्स ने मिलकर सहयोग किया है।

दरअसल मीरा साल 2010 से लगातार अपने जन्मदिन के मौके पर बल्ड डोनेशन कैम्प आयोजित करवाती है। जिसे सरकारी अस्पताल में दिया जाता है। मीरा कहती है थैलेसिमिया पेशेंट औऱ कई मरीजों को खून की जरुरत होती है। इस बार हमने ब्लड डोनेशन के साथ ऑर्गन डोनेशन कैंप भी आयोजित किया।