फोकस भारत। राजस्थान की राजधानी जयपुर के अचरोल थाना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों द्वारा बुधवार देर रात संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति खंडित किए जाने के बाद क्षेत्र में कई घंटे तक तनाव रहा। वहीं गुरुवार को असामाजिक तत्वों को करारा जवाब देते हुए अचरोल की 36 कौम ने अंबेडकर की नई मूर्ति की स्थापना करवा कर देश के लिए ऐतिहासिक उदाहरण पेश किया है।
दरअसल राजस्थान भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री सतीश पूनिया ने बताया कि आमेर के अचरोल में सभी जातियों ने मिलकर पूरी शान, बैंड बाजे व दुग्धाभिषेक से बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करवाई, जो पूरे देश के लिए अनुकरणीय उदाहरण है। सतीश पूनिया ने कहा कि कुछ शरारती तत्वों ने बाबा साहेब की मूर्ति को विगत रात्रि को खंडित करने का प्रयास किया गया, लेकिन अचरोल की 36 कौम बिरादरी के लोगों और बाबा साहेब के संजीदा अनुयायियों व प्रशासनिक लोगों ने बहुत ही समझ-बूझ से शांति और सद्भाव बिगड़ने नहीं दिया। वहीं जानकारी के मुताबिक मूर्ति खंडित करने वाले असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Leave a Reply