फोकस भारत। जयपुर के विद्याधर नगर स्थित डांस इंस्टीट्यूट ‘बीट ऑन डांस स्टूडियो’ के फ्लोर पर स्टूडेैंट्स ने अपने डांसिंग हुनर से परिचित कराया। मौका था ‘उर्वशी Ó संस्थान की ओर से आयोजित ‘धूम मचा ले- राइसिंग स्टार का ऑडिशन । ‘उर्वशी’ की ओर से आयोजित इस तीसरे डांस ऑडिशन में करीब 80 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इन नन्हे और होनहार डांसर्स ने शुक्रवार को आयोजित ऑडिशन में एक से बढ़ कर एक डांस फॉर्मेट में प्रस्तुतियां दीं। स्टूडेंट्स ने सालसा, वेस्टर्न, कंटेम्पररी तथा ट्रेडिशनल से जजेस का दिल जीता।

इस ऑडिशन को कोलकाता की कोरियोग्राफर सुलक्षणा दास व जीतू रॉय ने जज किया। ऑडिशन राउंड के बाद इन बच्चों ने शनिवार को आयोजित एक विशेष वर्कशॉप में हिस्सा लिया। इसकी जानकारी ‘बीट ऑन डांस स्टूडियो के डायरेक्टर तथा लीड कोरियोग्राफर मनीष मैक्स ने दी है। फिल्टर राउंड में चुने गए रैंक होल्डर्स में से श्रेष्ठ डांसरों को फिनाले जीतने का मौका मिलेगा। 30 दिसंबर 2017 को कोलकाता के कलामंदिर में आयोजित होहोने वाले फिनाले के विजयी को ‘मिनी पैन इंडिया क्राउन से नवाजा जाएगा। राजस्थान से चयनित प्रतियोगियों के रहने-ठहरने तथा यातायात (एयर टिकट) आदि का खर्च उर्वशी डांस प्रा. लि. वहन करेगी। इसकी जानकारी उर्वशी की डायरेक्टर सुलक्षणा दास ने दी।
रिपोर्ट- रोहितकृष्ण नंदन
Leave a Reply