फोकस भारत। तमिलानाडू में जयललिता की मौत के बाद खाली हुई सीट आरके नगर, उत्तर प्रदेश की सिकंदरा, पश्चिम बंगाल की सबांग और अरुणाचल प्रदेश की दो सीट पक्के कसांग और लिकाबली पर भी वोटिंग हुई। बीजेपी विधायक मथुरा प्रसाद पाल के निधन के बाद से सिकंदरा सीट खाली है। बीजेपी ने उनके बेटे अजीत पाल सिंह को उपचुनाव में प्रत्याशी बनाया है। सपा ने सीमा सचान को, जबकि कांग्रेस ने प्रभाकर को चुनाव मैदान में उतारा है।
ये है पांचो अलग-अलगी सीटों के नतीजे-
1-तमिलनाडू- आरकेनगर सीट- निर्दलीय टीटीवी दिनाकरन जीते।
2-उत्तर प्रदेश की सिकंदरा- बीजेपी उम्मीदवार अजीत पाल सिंह ने सपा प्रत्याशी सीमा सचान को कड़े मुकाबले में 7, 000 वोटों से हराया है.
3-पश्चिम बंगाल की सबांग -सबंग उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस की गीता रानी विजयी
4- अरुणाचल प्रदेश – पक्के कसांग- कसांग सीट पर बीजेपी प्रत्याशी बीआर व्हागे ने 475 वोटों से चुनाव जीता
5- अरुणाचल प्रदेश -लिकाबली – बीजेपी के कार्दो निग्योर को 319 वोटों के मामूली अंतर से विजय
Leave a Reply