अशोक परनामी बोले-UP चुनावों में जीत सुनिश्चित करने वाले पन्ना प्रमुख राजस्थान उपचुनावों में खिलाएंगे कमल

Facebooktwittergoogle_plusredditpinterestlinkedinmail

फोकस भारत/जयपुर। उपचुनाव की तैयारियों और पन्ना प्रमुखों की भागीदारी को लेकर बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने फोकस भारत की संपादक कविता नरूका से खास बातचीत करते हुए ये स्वीकार किया कि पार्टी बूथ के माइक्रो मैनेजमेंट को लेकर काम कर रही है। जिसमें पन्ना प्रमुखों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। उन्होंने कहा कि पन्ना प्रमुखों की नियुक्ति का काम पार्टी ने पूरा कर लिया है और इन उपचुनावों में निश्चित रूप से बीजेपी की ऐतिहासिक जीत होगी। उपचुनाव को लेकर प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी से हुई बातचीत के प्रमुख अंश-

सवाल- राजस्थान में उपचुनावों को लेकर बीजेपी कितनी तैयार है?
जवाब- पार्टी में तैयारियां पूर्ण रूप से हैं। हमारा हर एक कार्यकर्ता पूरी तरह ऊर्जा से भरा हुआ है। खास तौर से धौलपुर की बात करें तो धौलपुर विधानसभा सीट अब तक बीजेपी नेमहज तीन बार जीती थी बाकि इस पर कांग्रेस का ही कब्जा रहा है । धौलपुर के विधानसभा उपचुनाव से पहले भी हमारा विधायक नहीं था। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा था कि राजस्थान में वसुंधरा जी की सरकार किस प्रकार से काम कर रही है। चुनावों जनता ये साबित कर देगी। लेकिन धौलपुर विधानसभा उपचुनाव में जनता ने बीजेपी को जीता कर ये साबित किया कि राजस्थान की वसुंधरा जी की सरकार अच्छा काम कर रही है। और अभी भी जो तीन उपचुनाव हैं। अजमेर, अलवर लोकसभा और मांडलगढ़ विधानसभा तीनों पर ही केन्द्र की हमारी सरकार और राज्य की सरकार की योजनाएं और विकास के कामों को लेकर जनता के बीच जाएंगे। निश्चित रूप से जिस तरह से धौलपुर उपचुनावों में बीजेपी ने इतिहास बनाया था उसी तरह से बीजेपी इन उपचुनावों में इतिहास बनाएगी।

सवाल – क्या प्रत्याशियों के चयन को लेकर पार्टी में कोई असमंजस है?
जवाब – हमारे प्रत्याशियों के चयन में कभी थोपा नहीं जाता है। हमारे बूथ स्तर के कार्यकर्ता से लेकर प्रदेश स्तर के कार्यकर्ता और पदाधिकी जो उस लोकसभा और विधानसभा में रहते हैं। उनकी साथ रायशुमारी कर के हम नाम तय करते हैं। इसके साथ- साथ आदरणीय वसुंधरा जी भी अपना एक व्यक्तिगत रूप से सर्वे करवाती हैं। कि कौनसा व्यक्ति जनता में ज्यादा पोपुलर है। इसके बाद दोनों सर्वे की रिपोर्ट्स के आधार पर तुलनात्मक विश्लेषण के बाद ही प्रत्याशियों का चयन किया जाता है।

सवाल- क्या उपचुनावों में परिवारवाद को दरकिनार कर पार्टी कोई निर्णय ले पाएगी?
जवाब- हमारे चयन के मापदंड साफ है जिसके आधार पर ही प्रत्याशी तय होते हैं ना तो इसमें जातिवाद आता है और ना ही परिवारवाद आता है।

सवाल – उपचुनावों पार्टी किन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी ?
जवाब – गुडगवर्नेंस, विकास और जीरो परसेंट भ्रष्टाचार टोलरेंस के मुद्दे पर हम चुनाव लड़ेंगे।

सवाल – क्या आप यूपी और गुजरात की तरह ही राजस्थान में भी चुनावों में ‘पन्ना प्रमुख’ बना रहे हैं?
जवाब – राजस्थान में हम पन्ना प्रमुख बना चुके हैं। हमारे जो संगठन में विस्तारक योजना जो पिछले आठ महिने से राजस्थान में चल रही है। उसमें हमने बूथ की टीमों को मजबूत किया है। इसे पूर्ण इकाई के रूप में परिवर्तित किया है। इस बूथ की टीम के माध्यम से घर-घर जाकर हमने जनसंपर्क किया है। हमारी केन्द्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं को हर घर तक पहुंचाने का काम कार्यकर्ताओं ने किया है और हमने पन्ना प्रमुख बनाने का काम किया है।