फोकस भारत। कांग्रेस संगठन महासचिव और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिन के मौके पर आज आबको रुबरु कराते है उनके सबसे बड़े फैन होने का दावा करने वाले युगल किशोर शर्मा (बबलेश) से ।
ऐसे अनेको लोग है जो गहलोत को बाकी नेताओं से भिन्न मानते है। उनमें युगल किशोर शर्मा(बबलेश ) भी है। नेताओ की भीड़ में अशोक गहलोत इनके पसंद के नेता है। युगल कहते है कि गहलोत जब मुख्यमंत्री नही बनने थे ये उस समय की बात है 1997 में जयपुर के परकोटे में रैली निकल रही थी। हुजूम चल रहा था औऱ मैंने देखा एक लम्बा और पतला दुबला आदमी बीच में चल रहा है। मैंने उससे पहले गहलोत का नाम सुना था लेकिन कभी देखा नही। बस उस दिन से उनकी सादकी नें मुझे उनकी ओर खींचा। एक वाक्या बताते हुए कहते है कि एक बार मैं बड़ा गुलदस्ता ले गया तो उन्होंने कहा क्यों फिजुलखर्ची करते हो इस पैसे से गरीब को खाना खिला देते । उस घटना के 6 महीने बाद जब मैं मिलने गया औऱ उन्हें एक गुलाब का फूल दिया तो उन्होंने कहा ये होती है भावनाएं। उन्हे वो बात याद थी और उनका कहना था कि एक गुलाब से भी भावनाएं जताई जा सकती है। फिजुलखर्ची बेकार है। मैं आज भी उनसे मिलने जाता हूं तो नए कपड़े नए जुते पहन कर जाता हूं लेकिन मैंने उन्हें देखा है कि वो किसी से भी मिलने जाए हमेशा सादगी के लिबास में रहते है, वहीं हवाई चप्पल पहनते है आज भी।
