फोकस भारत। राजस्थान की राजधानी जयपुर में अन्नपूर्णा लोकसेवा शिक्षण संस्थान द्वारा “We for Her” मुहिम की शुरुआत माहवारी स्वच्छता जागरूकता कार्यशालाएवं निःशुल्क सैनिटेरी पैड वितरण का आयोजन किया गया। जिसमे प्रमुख सहयोग शक्ति क्लब, रोटरीक्लब एवं Hdfc सेल द्वारा किया गया ।

कार्यशाला में सामाजिक संस्था अन्नपूर्णा लोकसेवा की सचिव सोनाक्षी वशिष्ठ ने कार्यशाला में मौजूद किशोरियों एवं महिलाओं को संबोधित करते हुये उन्हें सशक्त बनने को प्रेरित किया। उन्होने बताया कि महिलाओं व किशोरियों को शिक्षित व हुनरमंद बनकर घर, परिवार व समाज के विकास में बड़ी भूमिका निभा रही है, इसके लिए महिलाओं व किशोरियों को अपने स्वास्थ्य, पोषण व स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना चाहिए। माहवारी के मुद्दे पर बात नहीं कि जाती और नतीजतन उचित जानकारी के अभाव में किशोरियों व महिलाओं को कई गंभीर परेशानियों से जूझना पड़ता है। कभी-कभी किशोरी बालिकाएँ उन दिनों की परेशानियों की वजह से उचित व्यवस्था व मार्गदर्शन के अभाव में स्कूल जाना छोड़ देती है, जो सही नहीं है।
जागरूकता कार्यशाला के दौरान किशोरियों को विस्तार से माहवारी स्वच्छता के बारे में डॉ. सुनिता शर्मा ने बताया , इस दौरान माहवारी के दिनों में बरती जाने वाली सावधानियाँ, सैनीटरी पैड के उपयोग, खुद की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने, पेट दर्द होने पर बचाव, उपयोग किए गए नैपकिन के निपटान इत्यादि कई उपयोगी बातों के बारे में विस्तार से बताया गया। प्रतिभागियों को बताया गया की यह शर्म का विषय बिलकुल भी नहीं है, यह आपके गर्व करने का विषय है कि आप कुदरत के सर्वश्रेष्ठ कृति के तौर पर परिपक्व हो रही है, यह प्राकृतिक है, ऐसा सभी लड़कियों के साथ होता है, आप बिलकुल भी संकोच ना करें, इस दौरान आप खुद कि सहेलियों से, बड़ी महिलाओं से बात करें, उनसे मदद ले। पुरुषों को भी इस विषय पर जानकारी होनी चाहिए, जिससे वो भी महिलाओं के इस गंभीर मुद्दे को समझते हुये मददगार बन सके।
सैनिटरी नैपकिन वितरण कर किशोरियों व महिलाओं को किया गया प्रोत्साहित
कार्यक्रम के दौरान किशोरियों व महिलाओं में सैनिटरी नैपकिन के उपयोग को प्रोत्साहित करने हेतु सैनिटरी नैपकिन व जागरूकता पर्ची का का वितरण किया गया। इस दौरान उन्हें प्रयोग करने के तरीके एवं उसके निपटान की प्रक्रिया को भी बताया गया। प्रत्येक महीने अलग-अलग ग्रामीण व पिछड़ें इलाकों में माहवारी स्वच्छता जागरूकता कार्यशाला एवं सैनिटेरी पैड वितरित किया जाएगा। कार्यशाला में 200 से ज्यादा किशोरियों एवं महिलाओं ने भाग लिया। आयोजन में दौरान रोटरी क्लब अध्यक्ष रचना भार्गव , शक्ति क्लब सदस्य निधि अरोरा,श्रुति लूथरा,आरती सोनी,सुमेधा ,मंजू सोनी ,Hdfc से जया रावल मोजूद रहे | कार्यक्रम का आयोजन बाबा साहेब अम्बेडकर स्कूल,जयपुर प्रिन्सिपल रेहा मीना के मार्गदर्शन में किया गया।