ऑल इंडिया सोशल मीडिया यूजर्स फोरम की पहल, ब्लू व्हेल गेम के प्रति बच्चों को किया जागरूक

Facebooktwittergoogle_plusredditpinterestlinkedinmail

फोकस भारत/जयपुर। अंतर राष्ट्रीय ह्रदय दिवस पर नुपूर एवं यश सस्थांन द्वारा आयोजित 7 वी साईकिल मैराथन का सफ़ल आयोजन अल्बर्ट हॉल से हुआ ।वही सोशल मिडिया फोरम द्वारा 24 सितम्बर को युवाओं में सोशल मीडिया जागरूकता के लिए भी कार्य किया गया ।
ऑल इंडिया सोशल मीडिया यूज़र फोरम द्वारा बच्चो को ब्लूवेल गेम के दुष्परिणामो से अवगत करवाया। वही बच्चो के माता पिता को भी सोशल मीडिया के कई विषयों की जानकारी उपलब्ध करवाते हुए आह्वान किया कि आज सोशल साइटों के दुषपरिणाम सामने आ रहे है इसलिये पेरेंट्स को भी जागरूक रहना अतिआवश्यक है वही बच्चों को सोशल मीडिया के सदुपयोग की जानकारी यूज़र फोरम द्वारा दी गई साथ ही विभिन्न स्कूल ,कॉलेज के बच्चों के साथ जनता से मुहिम भी की ,इस तरह के खेल से दूर रहे ओर बढ़ावा ना दे।

ऑल इंडिया सोशल मीडिया यूज़र्स फ़ोरम जयपुर साइकल मैराथॉन के सामाजिक हितार्थ के इस कार्य में अपनी जनचेतना मुहिम को भी बढ़ावा दिया । कार्यक्रम संस्था की ओर से पूजा पवन कुमार ,रेनू शर्मा ,समीर मालिक ,महबूब कुरेशी,,सोनल कुमावत ,अधिवक्ता ललिता मेहरवाल,विष्णु कुमावत मौजूद रहे।