हलचल:नवंबर तक तैयार होगा राजस्थान में ‘आप’ का मजबूत संगठन: डॉ कुमार विश्वास

Facebooktwittergoogle_plusredditpinterestlinkedinmail

फोकस भारत। दिल्ली/जयपुर। पर्यवेक्षकों राजनगर डिस्ट्रिक्ट सेंटर में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व राजस्थान राज्य पर्यवेक्षक डॉ कुमार विश्वास ने राजस्थान में कार्य कर रहे लोकसभा पर्यवेक्षकों के साथ एक समीक्षा बैठक की। कुमार ने विधानसभा एवम् वार्ड स्तर तक संगठन के ढांचागत विकास पर सभी पर्यवेक्षकों से प्रगति रिपोर्ट ली एवम् सभी से पार्टी के बुनियादी सिद्धांतों के अनुरूप संगठन बनाने के लिए “बैक टू बेसिक” के मूल मत्र पर ज़ोर दिया। इस बैठक में हाल ही में राजस्थान में संपन्न छात्र संघ चुनावों में आम आदमी पार्टी की छात्र इकाई “छात्र युवा संघर्ष समिति” के शानदार प्रदर्शन से प्रभावित युवाओं को पार्टी के साथ जोड़ने पर भी चर्चा हुई और युवाओं, महिलाओं एवम् किसानों के मुद्दे प्रभावशाली ढंग से उठाने हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

डॉ कुमार विश्वास ने बताया कि राजस्थान का सांगठनिक ढांचा नवम्बर तक खड़ा कर दिया जायेगा। बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी में छात्राओं पर प्रशासन की बर्बर कार्रवाई की कुमार ने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए मांग की कि सम्बंधित डीएम एसएसपी का इस्तीफ़ा लिया जाये एवम् स्थानीय सांसद होने के नाते प्रधानमन्त्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी को वहां जाकर उन छात्राओं से माफ़ी मांगनी चाहिए इससे उनका कद छोटा नही हो जायेगा। छात्राओं ने कुछ लफंगों से सुरक्षा ही तो मांगी थी और नव दुर्गा के दिनों में जहाँ पूरा देश कन्याओं की पूजा कर रहा है प्रशासन द्वारा उलटे छात्राओं पर ही किये गए पुलिसिया आक्रमण के बहाने कुमार ने योगी सरकार पर भी अपना रोष जाहिर किया और पूछा कि क्या यही है योगी का “रोमियो स्क्वाड” मॉडल?