फोकस भारत। जयपुर के वी.के.आई रोड नंबर 17 स्थित हनुमान मंदिर के पास आम आदमी पार्टी विधानसभा क्षेत्र में रविवार को कार्यकर्ताओ द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर एवं दवाई वितरण का आयोजन किया गया। जिसमे करीब 550 से अधिक लाभार्थियों ने शिविर का लाभ उठाया और निःशुल्क जाँच करवाई और इनमे से करीब 300 लाभार्थियों ने निःशुल्क होम्योपैथिक की दवाई का भी लाभ लिया।
आप नेता राव पीयूष यादव ने बताया की रविवार को विधाधर नगर के आप कार्यकर्ताओ के सामूहिक प्रयास और सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में एलोपेथिक और होम्योपैथिक के माध्यम जाँच की गई। स्वास्थ्य शिविर के अवसर पर डॉ राकेश पारिख, डॉ संतोष अग्रवाल, डॉ विभोर गुप्ता सहित अन्य डॉक्टरों साथियो ने इस शिविर में अपनी सेवाएँ प्रदान की और लाभार्थियों का स्वास्थ्य जाँच कर एलोपेथिक इलाज में बेहतर उपचार के लिए उचित दवाइयों का मार्गदर्शन दिया, साथ ही होम्योपैथिक में सभी तरह की बीमारियों की जाँच की गई और निःशुल्क दवाई दी गई। शिविर में डायबटीज, डेंटल, बी.पी, शुगर, ब्लड प्रेशर, सर्दी, जुखाम, बुखार एवं मसूड़ों में दर्द की जाँच की गई।
इस शिविर में रामधन टांक, सुरेश शर्मा, हीरा लाल वर्मा, रेवती रमन गुप्ता, गायित्री वर्मा, अमित वशिष्ठ, इंदीरजीत सिंह, रामवीर चौधरी, सोहन लाल गोदारा, गिरीश शर्मा, जयपाल मंडोता, सोहन लाल गोदारा, मनोज कुमार, रेपसवाल सिंह, रमेश माथुर, जावेद खान, संजय शर्मा मौजूद रहे।