AAP की राजस्थान में फिर से कवायद तेज,डॉ कुमार विश्वास ने जयपुर में ली बैठक

Facebooktwittergoogle_plusredditpinterestlinkedinmail

फोकस भारत। आम आदमी पार्टी की छात्र विंग सीवाईएसएस राजस्थान की सभी कॉलेज छात्र संघो में अपने प्रत्याशी उतरेगी। अगले एक हफ्ते के भीतर लोकसभा के स्तर सीवाईएसएस की चुनाव समितियों का गठन का लिया जायेगा। सीवाईएसएस की छात्र-छात्रों के बीच बढ़ती हुई लोकप्रियता को देखते एबीवीपी और एनसयुआई के सामने बड़ी चुनोती बनेगी।ये कहना है आप पार्टी का। रविवार को उदयपुर और जयपुर के करीब 200 छात्रों ने कुमार विश्वास की मौजूदगी में सीवाईएसएस में प्रवेश किया।

आम आदमी पार्टी राजस्थान की रविवार 30 जुलाई को जयपुर के आदर्श नगर, 20 दुकान स्थित गीता भवन में प्रदेश स्तरीय बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राजस्थान पर्यवेक्षक डॉक्टर कुमार विश्वास भी शामिल हुए और प्रदेश के आप नेताओं के साथ बैठक की। बैठक में प्रदेश संगठन पर विस्तार से चर्चा की गई। जिसमें कुमार विश्वास ने संभाग स्तर की बैठक ली। सभी विधानसभा सीटों पर संगठन निर्माण की प्रोग्रेस का फ़ीडबेक लिया और ज़रूरी सुझाव भी दिए। बैठक में आगामी 5 महीनो में संगठन विस्तार पर पूरे ज़ोर शोर से कार्य करने की रूपरेखा बनाई गई।

कुमार विश्वास ने छात्र विंग और आप यूथ विंग की भी बैठक ली और निर्णय लिया गया कि आप की छात्र विंग ” सीवाईएसएस “(छात्र युवा संघर्ष समिति) पूरे राज्य के सभी कोलेजो में चुनाव लड़ेगी। इसके लिए संभाग स्तर पर छात्र संघ टिकट वितरण समिति का गठन किया जाएगा जो अपने स्तर पर समीक्षा कर इस समिति का गठन विधानसभा स्तर पर भी कर सकती है।

इस दरमियान प्रदेश से अशोक जैन मांगरोल, देवेंद्र शास्त्री, डॉक्टर महावीर नाथावत, पूनम चंद भंडारी, उम्मेद सिंह राठौड़, विजय कुमार, विनोद मोदी, तरुण गोयल, जवाहर शर्मा, अभिषेक जैन बिट्टु, अमित शर्मा, गिरीश शर्मा, मुबारक अली, नवीन पालीवाल, नीलम साहनी, सरिता जैन, रितेश खंडेलवाल, जितेंद्र पुनिया सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओ ने बैठक में भाग लिया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.