Rajasthan: अमित शाह ने वसुंधरा राजे के लिए दिया ये खास संदेश

Vasundhara Raje Speech: केंद्रीय गृह मंत्रीअमति शाह  (Amit Shah)  ने उदयपुर की सभा को संबोधित किया, इस  दौरान भाजपा के तमाम नेता मंच पर दिखे, अमित शाह के एक वीडियो की भी चर्चा हो रही है, जिसमें वह नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को इशारा कर रहे हैं, जिसमें वह वसुंधरा राजे के भाषण के लिए कह रहे हैं। दरअसल  जनसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने अमित शाह को भाषण के लिए बुलाया,  इस दौरान राठौड़ ने अमित शाह के स्वागत के लिए मंच से नारे लगवाना भी शुरू कर दिए, तभी मंच पर बैठे शाह ने वसुंधरा राजे को बोलने के लिए कहा, अमित शाह के कहने पर वसुंधरा ने भाषण दिया

लिहाजा वसुंधरा राजे से पहले प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने भाषण दिया था, इसके बाद सीधे अमित शाह के भाषण का कार्यक्रम था, लेकिन शाह के इस इशारें को लेकर राजनैतिक विश्लेषक चुनाव से पहले खास संदेश बता रहे है , वहीं, वसुंधरा राजे ने इस दौरान गहलोत सरकार पर जमकर वार किया, उन्होंने कहा कि यह सरकार पूरे 5 साल अपना खुद का उत्थान करने में लगी है, उनके मंत्री खुद मंच से यह बात कहते हैं कि सरकार ने भ्रष्टाचार का रिकॉर्ड कायम कर दिया है

 

amit shah visit udaipur vasundhara raje bjp rajasthan