Rajasthan News: सोशल मीडिया पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Shekhawat ) का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मंत्री जी कह रहे है कि 46 हजार करोड़ रुपये दे दूंगा, राज बना दो। इस दौरान राजेंद्र राठौड़ यानी नेता प्रतिपक्ष भी यहां मौजूद दिखे। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर कांग्रेस ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि ये वीडियो बीजेपी नेताओं के दोहरे चरित्र को उजागर करता है।
लिहाजा स्थानीय नेता के ERCP की मांग पर जवाब देते हुए मंत्री ने जवाब दिया था। दरअसल वायरल वीडियो रविवार को सवाई माधोपुर में सर्किट हाउस में स्थानीय नेताओं से मुलाकात के वक्त का बताया जा रहा है, जिसमें एक स्थानीय नेता ने केंद्रीय मंत्री से पूर्वी राजस्थान में ERCP प्रोजेक्ट की आवश्यकता का जिक्र किया। इस पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत यह कहते हुए दिखे कि राजेंद्र राठौड़ का राज लाओ और 46 हजार करोड़ ले जाओ।
minister gajendra shekhawat viral video rajasthan