Rajasthan: उमस में बैठे लोगों के बीच देरी से पहुंचने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जताया दुख, बोले- किसी ने आंधी की झूठी खबर दे दी

Rajasthan News: जयपुर के जमवारामगढ़ की सभा में एक घंटा देरी से पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत   (Ashok Gehlot) ने देर से पहुंचने पर दुख जताते हुए लोगों से कहा कि किसी ने गलत जानकारी दे दी इस वजह से बिना वहज आपको एक घंटा इंजाजर करना पड़ा। मुख्यमंत्री गहलोत ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें कहा गया कि कार्यक्रम स्थल पर आंधी-अंधड़ आ गया है। वहां पर टेंट गिर गए हैं। किसी ने झूठी खबर फैला (Fake News) दी।

दरअसल इस गलतफमी की वहज से हमने वहां एक घंटे बैठे-बैठे इंतजार किया। कोई काम ही नहीं था वहां हमारा फालतू में समय खराब हुआ। अब आए तो मालूम पड़ा कि मेरे इंतजार में यहां सभी बहने गर्मी में बैठी हैं। इतनी उसम में बैठे-बैठे तकलीफ पा रही हैं, मुझे दुख हो रहा है। बिना मतलब हम यहां पर एक घंटा लेट आए। गलतफहमी के कारण देर हो गई।