Rajasthan Politics :राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal ) ने कहा कि बजरी माफिया( Bajri mafia) राजनेताओं से मिलकर राजस्थान को लूट रहे हैं। उन्होंने कहा की वसुंधरा हो या गहलोत उनको जेब में लेकर घूमते हैं। हल्ला बोल कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए भीलवाड़ा जा रहे बेनीवाल ने अजमेर के कायड़ चौराहे पर स्वागत के बाद यह बात की। दरअसल सांसद हनुमान बेनीवाल ने भीलवाड़ा में आयोजित हल्ला बोल कार्यक्रम से पहले अजमेर में मीडिया से बातचीत में कहा कि बजरी माफियाओं के खिलाफ आरएलपी ने इस महीने 8 रेलिया और हल्ला बोल कार्यक्रम रखे हैं। टोंक में होने वाली रैली तूफान के कारण रद्द कर दी गई। नौजवानों में काफी उत्साह है। बेनीवाल ने कहा कि रियाबड़ी में आरएलपी पार्टी ने पड़ाव डाला था। ड्रोन कैमरे से जब उसका सर्वे किया गया तो पता चला कि 20 मीटर तक माफियाओं ने नदी को खो दिया है।
बेनीवाल ने आरोप लगाया कि सत्ता और विपक्ष के नेता इनके पार्टनर है। कोई 20 या 10 पर्सेंट का पाटनर है। राजनेताओं के साथ मिलकर बजरी माफिया राजस्थान को लूट रहे हैं। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की सिर्फ यही मांग है कि बजरी की दरों को सस्ता किया जाए। बजरी माफियाओं ने जो फर्जी स्टॉक इकट्ठा कर रखा है इसमें पेनल्टी लगे। बेनीवाल ने आरोप लगाया कि बजरी माफिया पहले पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राज्य को जेब में लेकर घूमता था और अब अशोक गहलोत को जेब में लेकर घूम रहा है। अबकी बार इसका पाला राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से पड़ा है। बेनीवाल ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा मिली हुई है। दोनों पार्टी मिलकर राजस्थान को लूट रही है। बजरी माफिया पहले बीजेपी के नेताओं को जेब में रखता था अब कांग्रेस को जेब में रख रहा है। आज भी बीजेपी के बड़े नेता जिनके फोटो रोज छपते हैं सभी बजरी माफियाओं के साथ दिल्ली की होटलों में मिलेंगे।