Rashtriya Vidhayak Sammelan: उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनियां की चर्चा मुम्बई में, आमेर में कराए प्रेरणादायक कार्य बने नज़ीर

राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन की पुस्तिका में आमेर के निम्नलिखित महत्वपूर्ण विकास कार्यों का उल्लेख किया है;-स्कूलों में टॉयलेटस, आधुनिक डिजिटल क्लासरूम, साइंस लैब, कंप्यूटर आर्ट, क्राफ्ट लाइब्रेरी, शुद्ध पेयजल इत्यादि कार्य।आमेर के जालसू में आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं के साथ सीएचसी, मोदी क्लिनिक, आमेर विधानसभा क्षेत्र के लोगों से कनेक्ट हेतु डॉ. सतीश पूनिया एप।विभिन्न स्कूलों में सुसज्जित कमरे, चारदीवारी, आधुनिक लैब, खेल मैदान और खेल सामग्री की सुविधा।विभिन्न ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना और गौरव पथ योजना के माध्यम से सड़कों का विकास।वाटर रिचार्जिंग सिस्टम, और आमेर में जॉब फेयर इत्यादि सहित विभिन्न विकास कार्य आमेर विधानसभा क्षेत्र में किये गये।

राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन की इस मैगजीन में देशभर के हजारों विधायकों में से इन 75 विधायकों को अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में किए गए बेहतरीन कार्यों के लिए चयनित किया गया है। बता दें कि सतीश पूनियां ने अपने विधानसभा क्षेत्र आमेर में शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में सीएचसी, पीएचसी और स्कूलों को बुनियादी सुविधाओं के साथ विकसित कर विकास का ‘आमेर मॉडल’ स्थापित किया है, जो पूरे प्रदेश और देश में पहचान बना रहा है। वहीं आमेर क्षेत्र में सड़कों के विकास को लेकर भी खूब कार्य हुये हैं।

राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष डॉ सतीश पूनियां (Satish Poonia) ने मुंबई में हजारों विधायकों में से 75 बेहतर विधायकों में जगह मिली है

 

rajasthan amer bjp mla satish poonia rashtriya vidhayak sammelan mubai