Manipur Violence: मणिपुर में एक महीने से जारी हिंसा के बावजूद अब तक सार्वजनिक तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने इस मुद्दे पर कुछ भी नहीं कहा है, दरअसल 100 से ज़्यादा लोगों की मौत, 50 हज़ार से ज़्यादा विस्थापित, लोगों के घर जलाए गए, दुकानें जलाई गईं, चर्च जलाए गए, गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर का दौरा किया, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को मैतेई और कुकी समुदाय के बीच खाई पाटने की ज़िम्मेदारी दी गई, लेकिन मणिपुर में हिंसा लगातार जारी है, आखिर सवाल है कि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार, राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार, लेकिन फिर भी हिंसा जारी है।