Gas Cylinder Scheme: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 14 लाख परिवारों को दी 60 करोड़ सब्सिडी

Rajasthan News: राजस्थान में  500 रुपये में गैस सिलेंडर योजना ( Gas Cylinder Scheme ) के तहत एलपीजी सिलेंडर की मौजूदा कीमत के आधार पर सब्सिडी की शेष राशि लाभार्थी परिवारों की महिला मुखियाओं के बैंक खाते में ट्रांसफर की गई। प्रदेश में कुल 13 लाख 90 हजार 588 बैंक खातों में 58 करोड़ 98 लाख 84 हजार 778 रुपये 32 पैसे ट्रांसफर किए गए। इस योजना से सरकार पर हर साल करीब 750 करोड़ रुपये का वित्तीय भार आने का अनुमान है। जो एलपीजी गैस सिलेण्डर की कीमतें बढ़ने और घटने के साथ प्रभावित होगा।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत(Ashok Gehlot)  ने जयपुर के आरआईसी(RIC)  सेंटर से योजना की शुरुआत की। ये पैसा उन कनेक्शन धारियों को ट्रांसफर हुआ है, जिन्होंने अप्रैल और मई में रसोई गैस सिलेंडर रिफिल करवाया है। इसके साथ ही जिनका महंगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन हुआ है। गहलोत ने योजना की लाभार्थी महिलाओं से भी बात की।  मोबाइल स्मार्ट फोन वाली स्कीम चिप के कारण लेट हो गई, हम जल्द ही 40-40 लाख फोन लॉट में बाटेंगे। आगाम विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का जो चुनाव घोषणा पत्र (मेनिफेस्टो) बनेगा, उसे विधवा महिलाओं, एससी-एसटी और गरीबों की जरूरत को ध्यान में रखकर बनाया जाएगा।

gas cylinder scheme rajasthan cm ashok gehlot