ED Raid In Rajasthan: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बोले- ED, CBI राजस्थान में घुसने को बेताब

ED Raid In Rajasthan: राजस्थान रीट पेपर लीक ( Paper Leak Case )मामले में ED ने राजधानी जयपुर समेत कई शहरों में कार्रवाई की, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot)  ने कहा है कि जब CBI अपना काम कर रही है तो फिर केंद्रीय एजेंसियां इसमें क्यों दखल दे रही हैं

दरअसल, अशोक  गहलोत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), सीबीआई और आयकर विभाग राजस्थान में घुसने को बेताब हैं, जब एसीबी अपना काम ठीक से कर रही है तो केंद्रीय एजेंसियां क्यों दखल दे रही हैं? ईडी इन्कम टैक्स और सीबीआई की साख देश में सबसे ज्यादा बनी रहनी चाहिए, उन्हें उच्चाधिकारियों के दबाव में नहीं आना चाहिए