PM Modi Rajasthan Visit: भाजपा(BJP) सरकार के नौ साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) आज राजस्थान (Rajasthan)के दौरे पर हैं, पीएम मोदी किशनगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंचे, जहां बीजेपी नेताओं ने उनका स्वागत किया, वहीं यहां से पीएम मोदी पुष्कर पहुंचे जहां उन्होंने जगत पिता ब्रह्मा मंदिर में दर्शन किए, वहीं अब पीएम मोदी अजमेर में जनसभा को संबोधित किया, पीएम मोदी ने अपना भाषण वीर तेजाजी, भगवान देवनारायण जी, डिग्गी कल्याण जी, देवधाम जोधपुरियां, मोड़ा गणेश जी, माता शाकंभरी, ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती, मीरा और विजय सिंह पथिक का जिक्र कर शुरू किया, लिहाजा राजस्थान विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी ने अजमेर से चुनावी शंखनाद कर दिया है।
-पीएम मोदी ने कहा 5 साल से कांग्रेस सरकार में विधायक, मंत्री और मुख्यमंत्री आपस में लड़ने में ही बिजी हैं। कांग्रेस को राजस्थान की जनता की कोई चिंता नहीं है।
-पीएम मोदी ने कहा- राजस्थान में अपराध चरम पर हैं। लोग अपने तीज त्योहार तक शांति से नहीं मना पाते। कब कहां दंगा हो जाए, इसकी कोई गारंटी नहीं है। कांग्रेस सरकार आतंकियों पर मेहरबान है। कांग्रेस सरकार आतंक का तुष्टिकरण कर रही है। बेटियों के खिलाफ अपराध करने वालों को कांग्रेस सरकार ने खुली छूट दे रही है। बेटियों की सुरक्षा और हित की बिल्कुल भी परवाह नहीं है।
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में भाजपा का चुनावी महासम्पर्क अभियान शुरू करते हुए जनसभा में कहा- कांग्रेस विकास की योजनाओं में 85 परसेंट कमीशन खाने वाली पार्टी है। है।
-पीएम मोदी ने कहा-कांग्रेस ने सरकार बनने के बाद 10 दिन में जो किसानों की कर्जमाफी की गारंटी दी थी। उसका क्या हुआ। मोदी ने लोगों से पूछा, वो हुआ क्या, तो लोगों ने कहा नहीं। मोदी ने कहा 2018 से राजस्थान में सरकार में हैं, आज तक गारंटी पूरी नहीं हुई। ये जो गारंटी देते हैं, उसे यदि अमल में लाया जाए तो राज्य और देश का दिवाला निकल जाए, इसलिए राजस्थान को कांग्रेस से सावधान रहने की जरूरत है।
-पीएम मोदी ने कहा- कांग्रेस की गारंटी की आदत पुरानी है। आज भी यह जारी है। कांग्रेस ने 50 साल पहले इस देश को गरीबी हटाओ का नारा देकर इसकी गारंटी दी थी और ये गरीबों के साथ किया गया कांग्रेस का सबसे बड़ा विश्वास घात है।
-पीएम ने कहा कांग्रेस को सिर्फ झूठ बोलना आता है और कांग्रेस आज भी यही कर रही है। वीरों की धरती और यहां के वीरों के साथ कांग्रेस ने हमेशा धोखा किया है। मोदी ने कहा 4 दशक तक हमारे पूर्व सैनिकों से वन रैंक वन पेंशन से कांग्रेस विश्वास घात करती रही। इसके लिए हजारों करोड़ रुपए की जरूरत थी।