satish poonia in australia bjp rajasthan
डॉ. पूनियां ने कहा कि, केन्द्र की मोदी सरकार ने जो श्रीअन्न योजना शुरू की, जिसमें मोटा अनाज पर विशेष जोर दिया जा रहा है, खासतौर पर बाजरा और बाजरा का सबसे अधिक उत्पादन राजस्थान में होता है। श्रीअन्न योजना से राजस्थान के किसानों को विशेष लाभ होगा, क्योंकि मानसून पर आधारित जो खेती है, उसमें मोटा अनाज को मोदी सरकार प्रमोट कर रही है और आने वाले समय में बाजरा की डिमांड और बढ़ जाएगी। बाजरा के बिस्किट, केक और अन्य बेकरी आइट्स बनने लगे हैं, राजस्थान में मोटा अनाज सहित विभिन्न सेक्टर्स में काफी पोटेंसियल है, लगभग 57 प्रकार के खनिज हैं, जिसको लेकर आस्ट्रेलिया की तकनीक की मदद ली जा सकती है।
राजस्थान विधानसभा उपनेता प्रतिपक्ष डॉ. सतीश पूनियां(Satish Poonia) तीन दिवसीय प्रवास पर आज आस्ट्रेलिया (Australia)पहुंचे, जहां उन्होंने मेलबर्न में राजस्थानी और भारतीय प्रवासियों से मुलाकात की। उन्होंने मेलबर्न में जिगर भाई के एग्रो फूड पार्क ( Agro Food Park) का अवलोकन किया, यहाँ राजस्थान-आस्ट्रेलिया के बीच अनेक क्षेत्रों में अपार संभावनाएं हैं, इस बारे में आगे बढ़ने को लेकर चर्चा की और शाम को आस्ट्रेलियाई और भारतीय प्रवासी मित्रों के साथ संवाद किया। प्रतिनिधिमंडल में डॉ. पूनियां, गुजरात से विधायक प्रवीण माली और हरियाणा से विधायक नरवाल इत्यादि जनप्रतिनिधि साथ रहे।