Rajasthan News राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने बड़ा फेरबदल किया है, पार्टी ने सतीश पूनियां की जगह चित्तौड़गढ़ से सांसद सीपी जोशी(CP Joshi )को बीजेपी का प्रदेशाध्यक्ष (BJP State President Rajasthan ) बनाया है, इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव ( rajasthan assembly elections 2023) से पहले ये एक अहम फैसला माना जा रहा है, बता दें कि सतीश पूनियां का तीन साल का कार्यकाल पूरा हो गया था, वहीं सीपी जोशी के अध्यक्ष बनाए जाने के बाद बीजेपी के लिए नई कार्यकारिणी का गठन करना आसान नहीं होगा
बता दें कि सीपी जोशी हाल ही में हुए ब्राह्मण पंचायत में शामिल हुए थे, ऐसा माना जा रहा है कि राजस्थान में आगामी चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने प्रदेश के ब्राह्मण समाज को साधने के लिए ये अहम फैसला लिया है, वहीं राजस्थान में बीजेपी की तरफ से नेता प्रतिपक्ष कौन होगा, इसपर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है, गुलाबचंद कटारिया के असम का राज्यपाल बनाए जाने के बाद ये पद खाली हुआ था>