Sardarshahar Assembly By Election Result- राजस्थान के चूरू जिले की सरदारशहर विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव (Sardarshahar Assembly Bypoll) का परिणाम में कांग्रेस के उम्मीदवार अनिल शर्मा (Anil Sharma)रुझान में आगे है, कांग्रेस से अनिल शर्मा(Anil Sharma), बीजेपी से अशोक पींचा और आरएलपी से लालचंद मूंड (Anil Sharma, Ashok Pincha and Lalchand Moond) चुनाव मैदान में थे
यह सीट कांग्रेस विधायक पंडित भंवरलाल शर्मा के निधन के कारण खाली हुई थी, इस सीट पर आजादी के बाद यह तीसरा उपचुनाव हुआ है, नवें राउंड में कांग्रेस के अनिल शर्मा 21600 मतों से आगे चल रहे हैं, बीजेपी के प्रत्याशी अशोक पींचा दूसरे और आरएलपी प्रत्याशी लालचंद मूंड तीसरे स्थान पर हैं