Gujarat Election Result 2022- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के गांव वडनगर और गृहमंत्री अमित शाह(Amit Shah) के गांव मानसा में इस बार भाजपा जीती है। दोनों ही जगह पिछली बार कांग्रेस जीती थी, लेकिन राजनीतिक विश्लेषक कहते है कि इस बार वडनगर और मानसा के लिए BJP और राष्ट्रीय स्वयं सेवक ने अलग रणनीति बनाई थी। उंझा में BJP कैंडिडेट किरीट पटेल और मानसा में पार्टी के उम्मीदवार जयंती भाई पटेल ने निर्णायक बढ़त बना ली है। दरअसल उंझा विधानसभा में आने वाले वडनगर में इस बार BJP ने किरीट कुमार केशवलाल पटेल को टिकट दिया था। पटेल RSS प्रमुख मोहन भागवत के करीबी बताए जाते हैं।
लिहाजा उंझा BJP का गढ़ माना जाता है। यहां 1972 से लगातार पार्टी जीत रही थी, लेकिन 2017 में कांग्रेस की डॉ. आशा पटेल ने BJP के नारायण भाई लल्लूदास को हरा दिया। इसकी दो वजहें सामने आईं थीं। पहली, पाटीदारों का आंदोलन और दूसरी चार बार से BJP विधायक रहे नारायणभाई लल्लूदास पटेल के खिलाफ एंटी इनकम्बेंसी। इसलिए इस बार उंझा में पूरी कमान RSS ने अपने हाथों में ले ली थी। प्रचार प्रसार भी पहले से किया और प्रत्याशी भी अपनी पसंद का उतारा। अमित शाह के गांव मानसा में पिछली दो बार से कांग्रेस जीत रही थी। इसलिए इस बार यहां चुनाव की पूरी स्ट्रैटजी खुद अमित शाह की देखरेख में तैयार हुई थी। BJP ने मानसा में कैंडिडेट का अनाउसमेंट भी काफी लेट किया गया। कई जगह से फीडबैक लेने के बाद जयंती पटेल को टिकट दिया गया। वहीं, कांग्रेस ने मोहन सिंह ठाकोर (बाबूजी) को मैदान में उतारा था।