राहुल गांधी ने की ‘भारत जोड़ो’ सेतु पर पेंटिंग, रणथंभौर पहुंची सोनिया गांधी

Bharat Jodo Yatra-भारत जोड़ो यात्रा का आज राजस्थान में चौथा दिन है। कोटा में चल रही यात्रा में आज एक भाजपा समर्थक युवक ने खुद को आग लगाकर सुसाइड का प्रयास किया। हालांकि, मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने अपनी वर्दी उतारकर उसकी आग बुझा दी। युवक कांग्रेस की नीति को लेकर नाराज था। वहीं, सुबह करीब 9.30 बजे सोनिया गांधी हेलिकॉप्टर से रणथंभौर पहुंची हैं। यहां वो शेरबाग होटल में रुकेंगी। आज की यात्रा के बाद राहुल गांधी उनसे मिलने रणथंभौर जाएंगे।

 राहुल गांधी सवाई माधोपुर के लिए निकल जाएंगे, यात्रा शुरू होने के साथ ही राहुल गांधी अपने कारवां के साथ अनंतपुरा में बने क्लेवर लीव फ्लाईओवर पहुंचे, जिसका नाम नगर विकास न्यास ने हाल ही में ‘भारत जोड़ो सेतु’ दिया है, जहां पर राहुल गांधी ने पेंटिंग की और अपने पंजों के छापे दिए, सिटी मॉल फ्लाईओवर के नीचे भारी संख्या में कोचिंग छात्र एकत्र थे, जिन्होंने राहुल गांधी का अभिवादन किया, इसके साथ ही फ्लाईओवर के करीब निजी कोचिंग संस्थान की ओर से बनाए गए मंच पर राहुल गांधी पहुंचे और उन्होंने अपने संबोधन में छात्रों को भारत का भविष्य करार देते हुए सभी को आई लव यू आल कहा, इसके अलावा राजीव गांधी नगर स्थित राजीव गांधी की लैपटॉप के साथ प्रतिमा को भी उन्होंने देखा, जहां स्कूली छात्रों ने बैंड वादनकर राहुल गांधी का स्वागत किया

 

bharat jodo yatra in rajasthan rahul gandhi in kota