Rajasthan Jan Akrosh Rally: जेपी नड्डा पहुंचे जयपुर, ‘जन आक्रोश रथों’ को दी हरी झंडी

Rajasthan Jan Akrosh Rally: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) राजस्थान में कांग्रेस सरकार के खिलाफ ‘जन आक्रोश रथ यात्रा’ को बीजेपी का झंडा दिखाकर रवाना किया, जयपुर के आदर्श नगर के दशहरा मैदान में सभा का आयोजन किया गया है

51 जन आक्रोश रथों को रवाना करके प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ जन आक्रोश यात्रा की शुरूआत की। खास बात ये है कि नड्डा जिन रथों को राजस्थान में जनाक्रोश के लिए झण्डी दिखाई, वह सभी रथ उत्तरप्रदेश से राजस्थान पहुंचे हैं। इससे पहले एयरपोर्ट पहुंचने पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनियां,  पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा उपाध्यक्षा वसुंधरा राजे एवं अन्य नेताओं के साथ उनका स्वागत किया।

दरअसल अगले एक साल बीजेपी पूरी तरह चुनावी मोड पर नजर आएगी। जनता से सत्ता परिवर्तन की अपील के लिए आज से बीजेपी के आंदोलन का आगाज हो गया है। प्रदेश में 1 से 14 नवंबर तक कुल 75 हजार किलोमीटर की जन आक्रोश यात्रा निकलेगी। यात्रा के दौरान 20 हजार चौपाल, 20 हजार नुक्कड़ सभाएं होंगी। बीजेपी का टारगेट है कि 2 करोड़ लोगों से जनसम्पर्क किया जाए।