सचिन पायलट गुट के मंत्री-विधायक अब आमने-सामने

Rajasthan News-  नीमकाथाना (सीकर) को जिला बनाने के समर्थन और विरोध को लेकर सचिन पायलट (sachin pilot) खेमे के एक मंत्री और विधायक आमने-सामने हो गए हैं। कांग्रेस विधायक सुरेश मोदी(suresh modi) नीमकाथाना को जिला बनाने की मांग करते हुए प्रस्ताव भेजने का दावा कर रहे हैं। उधर, ग्रामीण विकास राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा (rajendra gudha)खुलकर इसके विरोध में उतर आए हैं। गुढ़ा ने नीमकाथाना को जिला बनाने के प्रस्ताव को सिरे से खारिज करते हुए उदयपुरवाटी (झुंझुनूं) को जिला बनाने की मांग कर दी है। गुढ़ा ने चेतावनी दी है कि उदयपुरवाटी के लोग नीमकाथाना में शामिल नहीं होंगे। नीमकाथाना जिले में झुंझुनूं के उदयपुरवाटी और गुढ़ा क्षेत्र को शामिल करने का प्रस्ताव है। गुढ़ा उदयपुरवाटी सीट से विधायक हैं।

ग्रामीण विकास राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने कहा- ‘नीमकाथाना से तो उदयपुवाटी को जिला बनाना ज्यादा ठीक है। खंडेला हमसे केवल 17 से 18 किलोमीटर पड़ता है। खंडेला, खेतड़ी ये पास में होने से इसमें जोड़े जा सकते हैं। नीमकाथाना मेरी जानकारी के हिसाब से जिला नहीं बन रहा है। ये राजनीतिक तौर पर बातें कही जा रही हैं, जिनका कोई दम नहीं है। सुरेश मोदी को तो वोट लेने हैं, वो कैसे कहेंगे कि नीमकाथाना जिला नहीं बनेगा। वो तो कोशिश भी करेंगे। पहली बात तो नीमकाथाना जिला बन ही नहीं रहा, दूसरी- हम उदयपुरवाटी के लोग नीमकाथाना में नहीं जाएंगे।’गुढ़ा ने कहा- ‘राजस्थान में कई जिलों की डिमांड चल रही है। कोटपूतली भी मांग कर रहा है। मदन प्रजापत बालोतरा को जिला बनाने की मांग कर रहे हैं। नागौर में डीडवाना,लाडनू की बात चल रह है। जोधपुर में फलौदी की मांग है। मांग तो सभी कर रहे हैं, नीमकाथाना जिला नहीं बनेगा।”

नीमकाथना से विधायक सुरेश मोदी ने कहा- ‘नीमकाथाना को जिला बनाने की मांग सबसे पुरानी है। इससे क्षेत्र के लोगों की भावनाएं जुड़ी हुई हैं। नीमकाथाना जिला बनाने का प्रस्ताव तैयार कर कलेक्टर ने भिजवा दिया है। इसमें उदयपुरवाटी और गुढ़ा तहसील शामिल हैं। कलेक्टर ने सबकी राय से प्रस्ताव तैयार किया है। विरोध करने वालों की अपनी सोच है। जिन्हें विरोध करना है वे करें।’ राजेंद्र गुढ़ा के विरोध के सवाल पर मोदी ने कहा कि​ जिन्हें विरोध करना है करें, नीमकाथाना को जिला बनाना सबसे पुरानी मांग है। लोगों की भावनाएं इससे जुड़ी हुई हैं।