राजस्थान में जारी सियासी संकट के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत(ashok gehlot big statement )ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की, ये बैठक करीब 1.30 घंटे चली, बैठक के बाद उन्होंने ऐलान कर दिया कि वे कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे, इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि राजस्थान में जो कुछ हुआ, उसके लिए वे काफी दुखी हैं, वे काफी आहत हुए हैं, इसके लिए उन्होंने सोनिया गांधी से माफी भी मांगी है, क्या वे राजस्थान के सीएम बने रहेंगे इस सवाल पर उन्होंने कहा कि ये फैसला न मैं करूंगा, न सोनिया गांधी ये फैसला कांग्रेस अध्यक्ष करेंगे
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी से 10 जनपथ पहुंच मुलाकात की, इस दौरान केसी वेणुगोपाल भी वहां मौजूद रहे हैं. वहीं, मुलाकात के बाद मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए, अशोक गहलोत ने कहा कि दो दिन पहल हुए जयपुर वाकया ने उन्हें हिलाकर रख दिया, यह दुखद घटना रही, जिसके लिए मैं स्वयं जिम्मेदार हूं और इसके लिए मैंने सोनिया गांधी से माफी भी मांगी है, सीएम पद के लिए एक लाइन का प्रस्ताव नहीं पास करा पाने के लिए विधायक दल का नेता होने के नाते मैं जिम्मेदार हूं, इस घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मैंने फैसला किया है कि मैं कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ूंगा
cm ashok gehlot big statement in delhi said will not contest election congress president