राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां(Satish Poonia) ने उदयपुर जिले के दूसरे दिन के प्रवास पर खेरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के सेमारी में किसान सम्मेलन को संबोधित किया और सलूंबर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर लिखित पुस्तक मोदी@20 के बारे में प्रबुद्धजनों से संवाद कियाl, डॉ. सतीश पूनियां ने चावंड में हिन्दुवा सूर्य महाराणा प्रताप जी के समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी वीरता को नमन कियाlइसके बाद सतीश पूनियां ने खेरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के सेमारी में किसान सम्मेलन को संबोधित किया l उन्होंने कहा कि, भारत में पैदा होना किसी सौभाग्य से कम नहीं है, दूसरा राष्ट्रवाद के विचार के साथ जुड़कर भाजपा कार्यकर्ता के रूप में काम करना और तीसरा सौभाग्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी युग में राष्ट्रवाद के विचार के साथ भारत की तरक्की के लिए अपना योगदान देनाl
पूर्व राष्ट्रपति एवं देश के प्रसिद्ध वैज्ञानिक एपीजे अब्दुल कलाम साहब से जब पूछा गया था कि आप राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं नामांकन के लिए कौनसा दिन शुभ होगा, तो उन्होंने कहा था कि भारत की धरती पर पैदा होना ही सबसे बड़ा सौभाग्य हैl दुनिया विचारों से और शासन व्यवस्था से चलती है, दुनिया में बहुत सारे विचार आए और चले गए, लेकिन नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में राष्ट्रवाद के विचार की भारत से लेकर पूरी दुनिया में सर्वस्वीकार्यता मजबूती के साथ बढ़ रही हैl
आजादी के 75 वर्षों के उपलक्ष्य में आपसे बात कर रहा हूं, लोकतंत्र में वोट के आशीर्वाद से सबको सम्मान मिलता है और भारत का लोकतंत्र निरंतर मजबूत हो रहा हैl आजादी के 75 वर्षों में भारत ने क्या खोया, क्या पाया, जिसमें मोदी जी को 7 अक्टूबर 2022 को मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक उनके 20 वर्षों के शासनकाल का सफर, जिसमें विकास के गुजरात मॉडल से लेकर केंद्र में ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ के लक्ष्य के प्रति समर्पित जनकल्याणकारी योजनाओं से भारत को आत्मनिर्भर बनाने पर तीव्र गति से विकास कार्य हो रहे हैंl लोकतंत्र का सबसे अनूठा और ऐतिहासिक पल पूरी दुनिया ने 2014 और 2019 में देखे जब उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने लोकतंत्र की चौखट संसद को प्रणाम कर उसमें प्रवेश किया था, जो लोकतंत्र को मजबूती देने के ऐतिहासिक क्षण रहेl
मोदी जी पर लिखित पुस्तक ‘मोदी@20’ की प्रस्तावना स्वर सम्राज्ञी लता मंगेशकर जी ने लिखी, आप अंदाजा लगा सकते हैं कि लता दीदी की लेखनी मोदी जी के कृतित्व और व्यक्तित्व के बारे में चली तो इससे बड़ी प्रमाणिकता कोई हो नहीं सकतीl 116 वर्षों के ओलंपिक इतिहास में भारत को सर्वाधिक मेडल मोदी जी के शासनकाल के दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने जीते हैं, जिसकी वजह खिलाड़ियों को प्रशिक्षण की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराना है lप्रधानमंत्री मोदी जी देश के खिलाड़ियों से संवाद करते हैं, उनका मनोबल बढ़ाते हैं और खिलाड़ी दिनोंदिन शानदार प्रदर्शन करते हैंl मोदी जी के कृतित्व और व्यक्तित्व पर लिखी गई इस किताब में अमित शाह जी, अजीत डोभाल जी, अनुपम खेर जी जैसे बड़े व्यक्तित्वों ने भी लिखा हैl
जब कोरोनाकाल में पूरी दुनिया कोविड से जूझ रही थी तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी देश को कोरोना से बाहर निकालने के लिए वैज्ञानिकों के साथ मीटिंग कर रहे थे और लैबों में निरीक्षण कर रहे थे और मात्र 9 महीने के अंदर कोनाना कि वैक्सीन तैयार होकर देश के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू हो गया और अब तक 200 करोड़ वैक्सीनेशन का इतिहास बन गया हैl प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल, मजबूत एवं दूरदर्शी नेतृत्व की ताकत है कि पहली आदिवासी महिला को राष्ट्रपति राष्ट्रपति बनाकर ना केवल आदिवासियों को सम्मान किया है, बल्कि पूरी नारी शक्ति और देश का स्वाभिमान बढ़ाया हैl हम सभी पार्टी कार्यकर्ताओं और देशवासियों के लिए गौरव का क्षण है कि देश मोदी जी के नेतृत्व में नित नई तरक्की कर रहा है, विकास की नई गाथा लिख रहा हैl
मोदी जी के कुशल एवं मजबूत नेतृत्व की ताकत है कि रूस और यूक्रेन के युद्ध के दौरान हाथों में तिरंगा लेकर भारतीय छात्रों की सकुशल स्वदेश वापसी हुई और पाकिस्तान के विद्यार्थी तक भी भारतीय तिरंगा अपने हाथों में लेकर सुरक्षित अपने देश पहुंचेl जनधन के 45 करोड़ खाते खुलवाकर मोदी जी ने सुनिश्चित किया है कि दिव्यांग, किसान और विधवा का पैसा उनके खातों में सीधा पहुंच रहा है, यानि लाभार्थी को अपने हक का पूरा पैसा मिलना सुनिश्चित किया है lप्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के जरिए देश के किसानों को 06 हजार रुपये प्रतिवर्ष दिया जाना सुनिश्चित किया है मोदी सरकार ने, छोटे और मध्यम किसानों के लिए यह एक बड़ा संबल हैl साथ ही रेहड़ी-ठेला वालों को भी आर्थिक संबल मोदी सरकार दे रही हैl यह मोदी जी के वैश्विक नेतृत्व की ही ताकत है कि उनके आह्वान पर आजादी के 75वें अमृत महोत्सव पर देश के हर घर में और दुनिया के तमाम देशों में भारतवासियों ने तिरंगा लगाया और हर घर तिरंगा अभियान पूरे देश में एक उत्सव के रूप में मनाया गयाl कार्यकर्ता के नाते यह मेरा सौभाग्य है छोटे से किसान परिवार में जन्म लेकर भाजपा से जुड़ना, राष्ट्रवाद के विचार भाजपा जो दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है, उसमें राजस्थान जैसे बड़े प्रदेश का भाजपा का अध्यक्ष बनाना, यह मेरे जिसे सामान्य कार्यकर्ता के लिए लिए बड़ा आशीर्वाद है, जो प्रदेश के किसानों और युवाओं का बड़ा सम्मान हैl इस दौरान प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा, जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त चौहान,विधायक अमृतलाल मीणा, बाबूलाल खराड़ी, प्रताप गमेती, धर्मनारायण जोशी, पूर्व विधायक नानालाल अहारी, सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रमोद सावर, पूर्व जिलाध्यक्ष ताराचंद जैन, प्रदेश मंत्री कन्हैयालाल मीणा, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष दलीचंद डांगी इत्यादि उपस्थित रहे l
bjp prasident satish poonia visit udaipur rajasthan