Jalore Student Death: टीचर की कथित पिटाई से जालोर के छात्र इंद्र मेघवाल की मौत के मामले में राजस्थान की राजनीति गरमा गई है। पीड़ित परिवार से मिलने के लिए नेताओं का भी सुराणा गांव पहुंचने का सिलसिला जारी है। पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश, मंत्री गोविंद मेघवाल, राज्य मंत्री अर्जुन बामणिया, जनअभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर मंगलवार को पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे।
इस दौरान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) ने जालोर में दलित छात्र की पिटाई के बाद हुई मौत पर कहा कि अगर कानून में संशोधन करने की जरूरत पड़ी तो भी हम हिचकेंगे नहीं। उन्होंने कहा कि मटकी के पानी वाली बात की जांच हो रही है। कांग्रेस पार्टी (Congress Party) दलित, ओबीसी और गरीब सवर्ण का हित हमेशा सोचती है।
डोटासरा ने आश्वासन दिया कि परिवार को उचित मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर परिवार चाहे तो प्रदेश में उनके मनचाहे अधिकारी से भी जांच कराने को हम तैयार हैं। स्कूल में पढ़ने वाले 9 वर्षीय बालक की पिटाई के बाद मौत होना दुखद और निंदनीय है।