Lumpy Virus : स्पीकर ओम बिरला ने दिल्ली में की मीटिंग

Lumpy virus News:- गोवंश और मवेशियों में लंपी वायरस (Lumpy Virus) की बीमारी काफी तेजी से फैल रही है, राजस्थान के कई जिलों में हजारों गोवंशों की लंपी वायरस से मौत हो चुकी है, पशुपालन विभाग की ओर से राज्य सरकार को एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं,  लोक सभा स्पीकर ओम बिरला(Lok Sabha Speaker Om Birla) ने भी प्रदेश में फैल रहे लंपी वायरस को लेकर चिंता जताते हुए दिल्ली में लोकसभा सचिवालय में एक बैठक आयोजित  की,  इसमें केंद्रीय पशुपालन मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला, सचिव जितेंद्र स्वैन सहित अन्य लोग मौजूद रहे

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने राजस्थान में बड़े स्तर पर गोवंश और मवेशियों में वैक्सीनेशन अभियान चलाने की बात कही है, उन्होंने कहा कि पूरे राजस्थान में पशुओं को वायरस से बचाव के टीके लगाएं जाएं और प्रभावित पशुओं के उपचार के लिए दवाइयां मुहैया करवाई जाएं, उन्होंने कहा कि वायरस से प्रभावित पशुओं को आइसोलेट किया जाए, केंद्र और राज्य सरकार मिलकर मजबूत कार्य योजना बनाएं, ताकि बीमारी की रोकथाम हो सके, और वायरस को अन्य जिलों में फैलने से रोका जा सके