BJP नेता प्रतिपक्ष कटारिया बोले -सचिन पायलट ने मरी हुई पार्टी को जिंदा कर दिया

rajasthan politics- राजस्थान की राजनीति में भाजपा नेताओं का सचिन पायलट के प्रति लगाव सामने आता रहता है। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के बाद एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया(gulabchand kataria )ने सचिन पायलट (sachin pilot)की तारीफ की है। कटारिया ने सोमवार को दौसा जिले में मेंहदीपुर बालाजी के दर्शन से बाद मीडिया से बात की। कटारिया ने कहा कि सचिन पायलट ने मरी हुई पार्टी को जिंदा कर दिया। सीएम गहलोत उन्हें नाकारा कहते हैं।

कटारिया ने कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार ले दिन से ही इस सरकार में खींचतान साफ देखी जा रही है। दोनों तरफ खेमेबंदी चल रही है, एक-दूसरे के लिए नकारा, निकम्मा और अंग्रेजी बोलने वाला जैसे शब्दों का प्रयोग किया जा रहा है। लेकिन, यह बात भी सच है कि मरी हुई पार्टी को उस व्यक्ति (सचिन पायलट) ने अपने परिश्रम से जिंदा किया। इसको कोई नकार नहीं कह सकता। जो पार्टी 21 विधायकों पर चली गई थी उस पार्टी को सरकार की पार्टी बना दिया। इसमें उन्हीं का तो योगदान है और उसे ही सीएम गहलोत नाकारा कहते हैं।

प्रदेश की सरकार की कोई प्राथमिकता नहीं है। सरकार सिर्फ अपने आप को बचाने के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार बचाना ही उद्देश्य बचा है जबकि सरकार जनता के लिए बनती है लेकिन प्रदेश के मुखिया ने अपनी सरकार के विधायकों को लूट की खुली छूट दे रखी है और जब जनप्रतिनिधि लूटता है तो प्रशासनिक अधिकारी भी तेजी से इस काम में आगे बढ़ते हैं और जनता इसका दंड भुगतती है।