उत्तराखंड की मंत्री रेखा आर्य के आदेश पर बढ़ा विवाद

Uttarakhand News: उत्तराखंड की महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य (rekha arya) के एक आदेश ने विवाद पैदा कर दिया है । महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने 20 जुलाई को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में लैंगिक असमानता के ख़िलाफ़ हरिद्वार हर की पैड़ी से कांवड़ यात्रा निकालने का ऐलान किया था, इसी दिन उनकी ओर से एक आदेश जारी किया गया था, इस आदेश में कहा गया कि विभाग ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना के समर्थन में एक कांवड़ यात्रा निकालने का फ़ैसला किया है, इसका संकल्प है, “मुझे भी जन्म लेने दो, शिव के माह में शक्ति का संकल्प”

आदेश में कहा गया है, “इस संकल्प को पूरा करने के लिए 26 जुलाई, 2022 को महिला एवं बाल विकास विभाग के समस्त जनपद के सभी अधिकारी/कर्मचारी, आंगनबाड़ी, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सहायिका अपने नज़दीकी शिवालयों में जलाभिषेक कर इस पुनी संकल्प सहित इस मुहिम को आगे बढ़ाएंग,. कार्यक्रम से संबंधित फ़ोटो विभागीय ईमेल आईडी के साथ समस्त जनपदीय अधिकारियों के वाट्सऐप पर प्रेषित करते हुए विभाग का संकल्प पूरा करेंगे”