Dausa MP Jaskaur Meena Speech In Loksabha- राजस्थान के दौसा जिले से सांसद जसकौर मीणा (jaskaur meena ) ने ईआरसीपी प्रोजेक्ट के संबंध में लोकसभा में मांग उठाते हुए परियोजना को मंजूरी देने की मांग की है। सांसद ने कहा आज भारत की आर्थिक प्रगति का आधार आत्मनिर्भर कृषि क्षेत्र है। सरकार की नीति के आधार पर कृषि को आत्मनिर्भर बनाने के कई उपाय किए जा रहे हैं, लेकिन कृषि में सिंचाई जल की उपलब्धता को भी सुनिश्चित किया जाना अत्यंत आवश्यक है। मेरे संसदीय क्षेत्र दौसा का अधिकांश क्षेत्र डार्क जोन है। वर्षा दर राजस्थान में न्यून है।
जसकौर मीणा ने कहा- राज्य सरकार ने जो डीपीआर बनाई उसमें दौसा जिले को कमांड एरिया से बाहर रखा है। राजस्थान सरकार किसानों के नाम पर राजनीति कर रही है। मैं आपके माध्यम से मांग करती हूं कि मेरे संसदीय क्षेत्र दौसा जहां 90 प्रतिशत जनता खेती पर निर्भर है, उन सभी कृषकों की पीड़ा को ध्यान में रखकर ईआरसीपी प्रोजेक्ट को मंजूर किया जाए। ऐसे में सांसद ने अपने सवाल के जरिए कांग्रेस के उन मंत्री-विधायकों को घेरा है जो ईआरसीपी को लेकर प्रधानमंत्री पर कटाक्ष कर रहे थे। सांसद ने डीपीआर में दौसा जिले को कमांड एरिया से बाहर रखने को लेकर भी आपत्ति जताते हुए राज्य की कांग्रेस सरकार को घेरा है।
dausa mp jaskaur meena speech in loksabha