Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस ने एलान किया है कि करीब 12 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों से होते हुए 3500 किलोमीटर तक वो भारत जोड़ो यात्रा निकालेगी, यह सारी दूरी पदयात्रा के रुप में तय की जाएगी, भारत जोड़ो यात्रा और आगामी संगठात्मक कार्यक्रमों पर कांग्रेस पार्टी की 24 अकबर रोड मौजूद ऑफिस में मीटिंग हुई, जिसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) अध्यक्षों के साथ सभी प्रभारी महासचिव और राज्य प्रभारीयों ने भी शिकरत की, बताया जा रहा है कि इस यात्रा की शुरुआत 2 अक्तूबर से होगी
जानकारी के मुताबिक यह यात्रा राहुल गांधी के नेतृत्व में होगी, आज की बैठक में प्रियंका गांधी सुझाव दिया कि अगर इस दौरान दीवाली – दशहरा या अन्य त्यौहार पड़ते हैं तो यात्री उसमें भी शामिल होंगे, इसके साथ ही यात्रा के दौरान बीच में हिमाचल प्रदेश और गुजरात में विधानसभा चुनाव है, इसलिए इस यात्रा के जरिए इन दोनों राज्यों को भी साधने की कोशिश पार्टी करेगी हालांकि कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 2 अक्टूबर से पहले भी शुरू हो सकती है
bharat jodo yatra kanyakumari on october 2 congress party rahul gandhi