BJP अध्यक्ष जेपी नड्‌डा बोले-राजनीति में परिवार को शामिल मत करो

Rajasthan News  -भारतीय जनता पार्टी ने अगले साल होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है। भाजपा लगातार राजस्थान में अलग-अलग कैंप आयोजित कर कार्यकर्ताओं को मैसेज दे रही है। इसी कड़ी में राजस्थान के माउंट आबू (Mount Abu BJP Training Camp)में तीन दिन का ट्रेनिंग कैंप हो रहा है। मंगलवार को खत्म हो रहे इस कैंप में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्‌डा (JP Nadda)भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि राजनीति में घर वालों को शामिल मत करो। मुझको बनाने के लिए पार्टी के कार्यकर्ता हैं, न कि उनके घर वाले हैं।

इससे पहले आज सुबह जेपी नड्डा उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट से सड़क मार्ग के जरिए माउंट आबू पहुंचे। उन्होंने यहां नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। कैंप में नेताओं से कहा गया है कि मोदी सरकार की जनकल्याण की योजनाओं, उपलब्धियों, राम मंदिर निर्माण, जम्मू-कश्मीर से धारा-370 हटाने की जानकारी 52000 बूथ के लाखों कार्यकर्ताओं तक पहुंचाई जाए। दरअसल जेपी नड्डा का पिछले 4 महीने में यह राजस्थान का चौथा दौरा है।