पत्रकार सम्मान समारोह: कलराज मिश्र बोले- मैं लिखित भाषण ही पढ़ता हूं, भावावेश में कोई बात निकल गई तो शोभा नहीं देता

राजस्थान की राजधानी जयपुर में रविवार को विद्याश्रम स्कूल के महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत वरिष्ठतम पत्रकार सम्मान समारोह (Patrakar Samman Samaroh ) हुआ। राज्यपाल कलराज मिश्र, शिक्षा और संस्कृति मंत्री डॉ बीडी कल्ला, सांसद राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ की मौजूदगी में कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में CM अशोक गहलोत को आमंत्रित किया गया था। लेकिन गहलोत कार्यक्रम में नहीं गए। राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishra)ने कहा कि मैं वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण चन्द छाबड़ा को महात्मा गांधी पत्रकारिता सम्मान, विजय भण्डारी को लोकमान्य तिलक पत्रकारिता सम्मान, मिलापचन्द डांडिया को गणेशशंकर विद्यार्थी पत्रकारिता सम्मान, सीताराम झालानी को मदनमोहन मालवीय पत्रतारिता सम्मान मिलने पर दिल ही गहराईयों से बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ। स्वर्गीय श्याम आचार्य जी को भी बाबराम विष्णुराव पराड़कर पत्रकारिता सम्मान दिया जा रहा है। उनकी स्मृति, पत्रकारिता को मैं नमन करता हूँ।

राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि  ‘मैं जब से राज्यपाल हुआ हूं, उसके बाद से मैं कार्यक्रमों में लिखित भाषण ही लोगों के बीच में पढ़ता हूं। इसलिए कई लोगों को विचित्र लगता होगा। लेकिन मुझे लिखित भाषण दी दृष्टि से अनेक प्रकार से सुविधा रहती है। राज्यपाल एक संवैधानिक पद है। अगर भावावेश में मुंह से कोई बात इधर से उधर निकल गई, तो हमारे लिए शोभा नहीं देता। इसलिए भाषण लिखना, उसको बार-बार दोहराना और फिर उसे लोगों को उसी के अनुरूप प्रस्तुत करने का मैं काम करता हूँ।